अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक नए ट्रेड डील की घोषणा की। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की। इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार को विकसित करेंगे।
ट्रंप ने अपने ‘ट्रू सोशल’ पोस्ट में लिखा, “हमने पाकिस्तान के साथ यह समझौता पूरा किया है।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह साझेदारी अभी शुरुआती दौर में है और इसे लीड करने वाली प्रमुख तेल कंपनी का चुनाव अभी बाकी है।
भारत को तेल बेचने की संभावना
ट्रंप ने एक दिलचस्प बात यह जोड़ी कि भविष्य में पाकिस्तान भारत को भी तेल बेच सकता है। उन्होंने लिखा, “कौन जानता है, शायद कभी पाकिस्तान भारत को तेल बेचेगा” यह टिप्पणी इसलिए चौंकाने वाली है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध सीमित हैं।
भारत पर नए टैरिफ
इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर “बहुत ज्यादा” शुल्क लगाता है और रूस से तेल तथा सैन्य उपकरण खरीदकर यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। इसके जवाब में शुक्रवार से भारत पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगेगा। हालांकि, ट्रंप ने संकेत दिया कि दोनों देश अभी भी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया से टैक्स, अमेरिकी निर्यात पर छूट
इसी दिन ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ भी एक व्यापार डील की घोषणा की। उन्होंने वहां से आने वाले सामान पर 15% शुल्क तय किया, लेकिन साथ ही कहा कि अमेरिका से दक्षिण कोरिया को निर्यात होने वाली चीजों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।
समझौते की 3 मुख्य बातें
1. टैरिफ दर
दक्षिण कोरिया से अमेरिका आने वाले सामान पर15% टैरिफ* लगेगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया: “हमने दक्षिण कोरिया पर 15% टैरिफ तय की है। अमेरिका पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।”
2. निवेश व्यवस्था
जापान की तरह ही दक्षिण कोरिया ने अमेरिका को 350 अरब डॉलर (350 बिलियन) का निवेश देने का वादा किया है। यह निवेश अमेरिका द्वारा चुने गए और नियंत्रित प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा। ट्रंप ने जोर देकर कहा, “यह निवेश अमेरिका के स्वामित्व में होगा और मैं खुद (राष्ट्रपति के तौर पर) इन प्रोजेक्ट्स का चयन करूंगा।”
3. अमेरिकी निर्यात को छूट
अमेरिका से दक्षिण कोरिया को निर्यात होने वाले सामान पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा मिलेगा।
यह समझौता जापान के साथ हुई पिछली डील जैसा है, जहां निवेश बढ़ाने के बदले ट्रंप ने टैरिफ कम करने का वादा किया था। दक्षिण कोरिया ने भी अमेरिका को निवेश देकर अपने निर्यात पर लगने वाले ऊंचे शुल्क से बचने का रास्ता चुना है।