होम राजनीति Exclusive: मुकेश सहनी का डिप्टी CM की कुर्सी पर दावा, बोले- तेजस्वी की तरह दूल्हा बनना है, बाराती नहीं

Exclusive: मुकेश सहनी का डिप्टी CM की कुर्सी पर दावा, बोले- तेजस्वी की तरह दूल्हा बनना है, बाराती नहीं

द्वारा

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. News18 से खास बातचीत में सहनी ने आगामी चुनाव और महागठबंधन में अपनी भूमिका को लेकर बड़े दावे किए हैं. उन्होंने सीटों के बंटवारे से लेकर सरकार में अपनी हिस्सेदारी तक पर खुलकर बात की, और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार होने का संकेत दिया.

60 सीटों पर अड़े!
कॉन्क्लेव में दिए गए अपने बयान को दोहराते हुए सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे पर 60 से नीचे कोई बात नहीं होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब कांग्रेस को तीसरी पार्टी मानना है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “दो चार पांच सीट कम ज्यादा होगा”, लेकिन 50 या 45 तक आने का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि “गठबंधन के प्लेटफार्म पर डिसाइड होगा, लेकिन सीट हमको जो भी मिलना है हम कंफर्टेबल हैं.” उनका मानना है कि बिहार में कुछ 243 सीटें पर्याप्त हैं और सबको समायोजित किया जा सकता है.

सरकार में दूसरे नंबर का ‘दूल्हा’ बनने का दावा:
फूलन देवी से जुड़े एक कार्यक्रम में सरकार बनने पर खुद को दूसरे नंबर का ‘पावर का व्यक्ति’ बताने के अपने पूर्व के बयान पर सहनी ने जोर दिया. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग बिहार में 37% है, और कर्पूरी ठाकुर जी के बाद किसी ने अति पिछड़ा वर्ग को लीड नहीं किया. सहनी ने निषाद समाज (12% आबादी) का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार बनाने में उनका योगदान है, तो सरकार में हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए.

सबसे बड़ा दावा करते हुए सहनी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो दूसरे नंबर की कुर्सी, यानी उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी तो मिलनी ही चाहिए. सिर्फ मंत्री रहकर समाज के लिए उतना नहीं किया जा सकता है. मिल उन्होंने अपने मंत्री रहते हुए के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री रहते हुए आप बहुत कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अगर पहले से ही तय हो जाए और ‘फेस वैल्यू’ हो, तो उनके लोग उन पर भरोसा करेंगे.

तेजस्वी संग ‘दो दूल्हों’ की बात:
सहनी ने सीधे तौर पर कहा कि “इस सरकार का दूल्हा मुकेश सहनी होंगे. दूल्हा ही बनना है, बाराती नहीं बनना है.” उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर तेजस्वी जी दूल्हा होंगे तो मुकेश सहनी भी ‘सन ऑफ मल्ला’ के रूप में दूसरे दूल्हा होंगे. उन्होंने कहा कि वे दोनों ओबीसी हैं – एक अति पिछड़ा (सहनी) और एक पिछड़ा (तेजस्वी यादव), और लालू जी के विचारधारा पर चल रहे हैं, तो दो दूल्हे स्वीकार किए जाएंगे.

नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम पर तंज:
सहनी ने कहा कि वर्तमान सरकार में नीतीश जी तो लीडर हैं, पर बांकी के दो उपमुख्यमंत्री तो लोडर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव में कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा, यह अमित शाह और मोदी जी तय करेंगे, और यह भी हो सकता है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नंबर न आए.

नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए सहनी ने कहा कि वे उनके अभिभावक हैं, लेकिन उनका समय और उम्र हो चुकी है. उन्होंने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार सरकार सही से चला भी नहीं पा रहे हैं, ब्यूरोक्रेट्स हावी हैं, और हर जगह दारू बिक रहा है (जबकि शराबबंदी है) और क्राइम हो रहा है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया