राजीव राय ने कहा, ‘विदेश मंत्री कहते हैं कि कोई बात ही नहीं हुई। मगर, अबकी बार ट्रंप सरकार बनाने के लिए कथा-पूजा और हवन कराया गया था। क्या इन्होंने ट्रंप को महाभारत का संजय बना दिया, जिसे बिना बात किए ही पता था’
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कोई बातचीत न होने के दावे पर सपा ने सवाल उठाया है। एसपी सांसद राजीव राय ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं जो खुद ही सब जान गए। न्यूज एजेंसी एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार सवालों से भागने और छिपने का असफल प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे। देश को शेर की तरह रक्षा मंत्री चाहिए था जिसने साल 1997 में सियाचीन जाकर पाकिस्तान को दहाड़ आया था। तीन दिन के भीतर सीजफायर कर देने वाला नहीं और डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद भी नहीं।’
राजीव राय ने कहा, ‘विदेश मंत्री कहते हैं कि कोई बात ही नहीं हुई। मगर, अबकी बार ट्रंप सरकार बनाने के लिए कथा-पूजा और हवन कराया गया था। क्या इन्होंने ट्रंप को महाभारत का संजय बना दिया, जिसे बिना बात किए ही पता था कि पाकिस्तान जो प्रस्ताव देगा उसे भारत मान जाएगा।’ भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने पर भी राजीव राय से सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘देश की भावनाएं इस समय पाकिस्तान के खिलाफ हैं। मुझे लगता है कि उन खिलाड़ियों का भी खून खौलेगा, जिस देश ने उनके मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया।’
जयशंकर ने लोकसभा में क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप के संघर्ष रुकवाने के दावों को लेकर विपक्ष के सवालों पर जयशंकर ने सोमवार को कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 17 जून के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ।’ उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को ट्रंप ने पहलगाम हमले के बाद मोदी से बात की थी और 17 जून को मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान दोनों की फोन पर बात हुई थी। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों के टोकाटोकी करने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमारी आपत्ति है कि विपक्ष के सदस्य शपथ लेकर सदस्य बनने वाले विदेश मंत्री के बयान पर भरोसा नहीं कर रहे, दूसरे देशों के बयान पर भरोसा करते हैं। इसलिए ये वहां बैठे हैं और 20 साल तक वहां बैठने वाले हैं।’