होम झारखंड दो बहनें, एक सपना और अब दोनों अफसर! झारखंड के चान्हों की दिव्या और विद्या ने JPSC में गाड़ा झंडा

दो बहनें, एक सपना और अब दोनों अफसर! झारखंड के चान्हों की दिव्या और विद्या ने JPSC में गाड़ा झंडा

द्वारा

Success Story: जब मेहनत में सच्चाई और सपनों में जुनून हो, तो सफलता खुद दरवाजा खटखटाती है. यही कर दिखाया है रांची के चान्हों गांव की दो सगी बहनों विद्या भगत और दिव्या भगत ने, जिन्होंने एक साथ जेपीएससी परीक्षा 2023 में सफलता पाकर गांव का नाम रोशन कर दिया.

विद्या भगत ने 309 वीं रैंक और दिव्या भगत ने 312वीं रैंक प्राप्त की है. दोनों बहनों की इस शानदार सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर घर का माहौल, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास साथ हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.

सपनों की साझी उड़ान

विद्या और दिव्या ने न केवल एक साथ पढ़ाई की, बल्कि एक-दूसरे का हौसला भी बनीं. उन्होंने पढ़ाई में अनुशासन और एक-दूसरे की रणनीतियों से बहुत कुछ सीखा. छोटी सी उम्र में ही दोनों ने तय कर लिया था कि वे प्रशासनिक सेवा में जाएंगी और समाज में बदलाव लाएंगी.

इनकी तैयारी किताबों से कहीं ज़्यादा आत्मविश्वास, परिश्रम और निरंतरता पर आधारित थी. दोनों बहनों का मानना है कि यदि कोई मन से ठान ले, तो संसाधनों की कमी भी आड़े नहीं आती.

गांव में खुशी की लहर

दोनों बहनों की सफलता से चान्हों गांव में जश्न जैसा माहौल है. परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी गर्व से फूले नहीं समा रहे. घर पर मिठाइयों और बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

विद्या और दिव्या की सफलता न सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हर उस ग्रामीण बच्ची के लिए प्रेरणा है जो पढ़-लिखकर कुछ बड़ा करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया