Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में चिराग पासवान का ताजा बयान चर्चा का केंद्र में है. कभी नीतीश सरकार की आलोचना तो कभी उनका समर्थन राग का यह दोहरा रुख बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल पैदा कर रह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ऐतिहासिक जीत तय.
- चिराग पासवान का दोहरा रुख, CM नीतीश का समर्थन, पर कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला.
- लोक जनशक्ति पार्टी की रणनीति दलित वोटरों को लुभाकर सियासी आधार मजबूत करना?
CM नीतीश को समर्थन, लेकिन आलोचना क्यों?
दलित वोट और चिराग की सियासी महत्वाकांक्षा
चिराग की रणनीति साफ है कि वे अपनी पार्टी का आधार बढ़ाना चाहते हैं, खासकर दलित और अति पिछड़े वोटरों के बीच जो बिहार की 19.65% आबादी का हिस्सा हैं. चिराग का बयान और उनकी आलोचनाएं एक तरह से BJP और JDU पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती हैं, ताकि उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें मिलें. इसके साथ ही वे बिहार में अपनी छवि को एक युवा, आक्रामक और दलित नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश के नेतृत्व को समर्थन देकर वे गठबंधन की एकता का संदेश तो दे रहे हैं, लेकिन उनकी आलोचनाएं गहराई तक चोट कर रही हैं.
विपक्ष की नजर और बिहार का सियासी समीकरण
नीतीश का समर्थन और सरकार की आलोचना!
जानकार कहते हैं कि चिराग पासवान के बयान बिहार में NDA की एकता और नीतीश के नेतृत्व पर केंद्रित हैं, लेकिन उनकी आलोचनाएं सियासी दबाव की रणनीति बताती हैं. दरअसल LJP दलित और अति पिछड़े वोटरों को लुभाने की कोशिश में है. चिराग पासवान का दोहरा रुख-नीतीश का समर्थन और सरकार की आलोचना, गठबंधन में तनाव पैदा कर रहा है. उनकी नजर भविष्य के सियासी कद पर है, और फिलहाल एनडीए में बने रहने की भी. ऐसे में सवाल यह कि क्या यह रणनीति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में में क्या खेल करेगी?

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें