Aditya Infotech IPO- आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी अपना आईपीओ मंगलवार को खोलेगी। यह आईपीओ गुरुवार 31 जुलाई को बंद होगा।
Aditya Infotech IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कल से एक और मौका आ रहा है। आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड अपना आईपीओ मंगलवार को खोलेगी। यह आईपीओ गुरुवार 31 जुलाई को बंद होगा। इस आईपीओ का कुल साइज 1,300 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जो सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा किया जाएगा।
क्या है डिटेल
ऑफर का प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 22 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 22 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बिड कर सकते हैं। पात्र कर्मचारियों को एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन में बिड करने पर 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है। कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अपने कुछ बकाया कर्जों के समय पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए करेगी और बाकी राशि का उपयोग आम उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) को सार्वजनिक निर्गम का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज ने सार्वजनिक निर्गम के प्रमुख प्रबंधक नियुक्त किए हैं।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ₹255 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 675 रुपये के मुकाबले 38% चढ़कर 930 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा फायदा हो सकता है।