कंपनी ने सोमवार (28 जुलाई) को बताया कि पहली तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 4,726.4% बढ़कर 255.8 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 5.3 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.9% बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये हो गया।
Paradeep Phosphates Q1: फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने सोमवार (28 जुलाई) को बताया कि पहली तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 4,726.4% बढ़कर 255.8 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 5.3 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.9% बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,377 करोड़ रुपये था।
क्या है डिटेल
परिचालन स्तर पर, EBITDA पिछले वर्ष की तुलना में ₹147 करोड़ की तुलना में 216.7% बढ़कर ₹466 करोड़ हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.41% हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 6.18% था। बता दें कि नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आए हैं। इधर, आज पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹9.60 या 5.06% की वृद्धि के साथ ₹199.20 पर बंद हुए।
शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर इस साल अब तक 71% तक चढ़ गए। छह महीने में यह शेयर 77% तक चढ़ गया। बीते पांच दिन में यह शेयर 5% तक चढ़ गया। सालभर में यह शेयर 135% तक चढ़ गया। इस दौरान यह शेयर 85 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तकआ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 353% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 42 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई।कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 205.60 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 78.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 16,241.89 करोड़ रुपये है।