Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी और सांसद डिंपल यादव के लिबास पर उठ रहे सवालों के बीच प्रतिक्रिया दी है. उनकी यह प्रतिक्रिया मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की बाद आई है. संसद के मानसून सत्र के दौरान 28 जुलाई, सोमवार को परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे रशीदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो अखिलेश तल्ख लहजे में कहा- क्या पहन कर आएं बताओ… लोकसभा में क्या पहन कर आएं… इस पर पत्रकार ने कहा लोकसभा नहीं मस्जिद में लिबास पर सवाल है… जिस पर अखिलेश ने कहा कि जो लोकसभा में पहनकर आते हैं, वही हमारी हर जगह ड्रेस होगी.
बता दें बीते दिनों सपा चीफ अखिलेश यादव, सपत्नीक संसद के पास स्थित एक मस्जिद में गए थे. वहां के इमाम, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं. अखिलेश और डिंपल के साथ अन्य सपा सांसद भी थे. उनके मस्जिद में जाने पर न सिर्फ सियासी बवाल हुआ बल्कि मौलानाओं ने कहा कि डिंपल का लिबास ठीक नहीं था.
‘ऑपरेशन तंदूर चलाना चाहिए था…’संसद में Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान गरजे रमाशंकर राजभर
डिंपल ने क्या कहा?
मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीबी डिबेट ने अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की जिसके बाद लखनऊ स्थित विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. उधर, रशीदी की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और इशारों में अखिलेश पर वोट बैंक की वजह से चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया.
दूसरी ओर अपने पक्ष में हुए विरोध प्रदर्शन पर एक ओर जहां मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही ज्यादतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी के लोग इस पर चुप क्यों हैं?