होम देश Pappu Yadav Questions army Operation Mahadev Killed Randoms and Call Them Masterminds कौन है ये? ऐरा-गैरा मार दिए और कह रहे मास्टरमाइंड; ऑपरेशन महादेव पर क्या बोल गए पप्पू यादव, India News in Hindi

Pappu Yadav Questions army Operation Mahadev Killed Randoms and Call Them Masterminds कौन है ये? ऐरा-गैरा मार दिए और कह रहे मास्टरमाइंड; ऑपरेशन महादेव पर क्या बोल गए पप्पू यादव, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsPappu Yadav Questions army Operation Mahadev Killed Randoms and Call Them Masterminds

पप्पू यादव ने सेना के ऑपरेशन महादेव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐरा-गैरा को मारकर उन्हें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

Gaurav Kala एएनआईMon, 28 July 2025 08:25 PM

सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हासिल की और ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को ढेर कर दिया। जानकारी मिली है कि सेना ने ऑपरेशन में जिन आतंकियों को मार गिराया, उसमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात कमांडर और 20 लाख का इनामी हाशिम मूसा भी था। यह पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है। सेना के इस ऑपरेशन पर सांसद पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐरा-गैरा को मार दिए और अब कह रहे हैं कि मास्टरमाइंड मार गिराया है।

एएनआई से बातचीत में जब पप्पू यादव से सवाल किया कि ऑपरेशन महादेव में सेना ने पहलगाम के गुनाहगारों को मार गिराया… जवाब में उन्होंने कहा, “कौन हैं ये, किसका एनकाउंटर हुआ। हमेशा डायवर्ट करते रहो। फिर दो दिन के बाद कुछ और डायवर्ट होगा, कभी ईडी का नोटिस आ जाएगा। कभी किसी का लव लेटर भेज देंगे। ये क्या कब करेंगे…. जैसे गणेश को दूध पिला दिया, कभी गंगा में डुबकी लगा दिया। एक महीने में हमारे देश की इंसानियत को रौंदा है। हमारे स्वाभिमान को रौंदा है। हमारी बेटी-मां बहन का कातिल कहां है। जब आप उसको मरवा नहीं सकते। तो आप देश कैसे चलवा सकते हैं। ये झूठ के पुलिंदों पर है। मोदी जी को बोलना है… ये मास्टरमाइंड कहां से आया। पहले ये लोग खुद स्कैच बनवाए, फिर मिटा दिया।”

पप्पू यादव के गंभीर आरोप

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया, “इन आतंकियों को कौन खा गया… मिट्टी खा गई, आसमान खा गया? कहां गए। इसका मतलब हमारे देश में कोई गद्दार है। पुलवामा हमले का पता चला आज तक? इतना ज्यादा आरडीएक्स कौन लाया? कहां से लाया।” पप्पू यादव ने आगे कहा कि “ऑपरेशन महादेव… ये लोग फिर से कह रहे हैं कि पाकिस्तान फिर से करेगा तो हम तैयार हैं। अब यानी इतने 23-24 हमलों के बाद ये हम पर हमला करेगा? क्या हाफिज सईद मारा गया? कितना झूठ बोलेंगे।”

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन महादेव क्या है? कैसे सेना ने पहलगाम के मास्टरमाइंड को ढूंढकर मार गिराया

गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके के घने जंगलों में सोमवार को सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और उसके दो साथियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले में इन आतंकियों की संलिप्तता पाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को तकनीकी इनपुट के जरिए आतंकियों की मौजूदगी का संकेत मिला था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीनों आतंकी ढेर हो गए। सुलेमान पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन TRF से जुड़ा हुआ था और भारत में आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया