छत्तीसगढ़ में तीन दिनों की झमाझम बारिश के बाद सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश हुई है, जिससे नदी-नाले अभी भी उफान पर है।
छत्तीसगढ़ में तीन दिनों की झमाझम बारिश के बाद सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश हुई है, जिससे नदी-नाले अभी भी उफान पर है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ बांधों से नदियों में पानी भी छोड़ा गया। इधर मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर बादल गरजने और चमकने के साथ बिजली गिरने की घटना हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। दो दिनों बाद यानी 30 जुलाई से फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 KM प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में सुबह से हल्की बारिश हुई है। लगातार बारिश और ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट हुई है।
इस सिस्टम से होगी बारिश
रायपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पुरी मध्य क्षेत्र से आने वाला अवदाब कमजोर पड़ गई है। पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर जाने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अनूपगढ़, चूरू, ग्वालियर, रीवा, अवदाब के केंद्र, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से मध्यम बारिश हो सकती है।
मानसून गतिविधियां हुई कमजोर
रायपुर मौसम विभाग के अनुसार मौसम गतिविधियां कमजोर हो गई है, जिसके चलते एक दो दिन बाद फिर बारिश की होगी। प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने के कारण इस समय नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर और सरगुजा संभाग के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-भरतपुर जिलों में 25 से 35 मिमी तक बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग जिले में 18.2 रिकार्ड किया गया है। वहीं एक दिन पहले कांकेर जिले में 30.8 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था।
(रिपोर्ट – संदीप दीवान)