IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ (Brigade Hotel Ventures Ltd) आज बंद हो रहा है। यह मेन बोर्ड आईपीओ 24 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास आज यानी 28 जुलाई तक दांव लगाने का मौका है।
IPO News: ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ (Brigade Hotel Ventures Ltd) आज बंद हो रहा है। यह मेन बोर्ड आईपीओ 24 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास आज यानी 28 जुलाई तक दांव लगाने का मौका है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ का साइज 759.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी 8.44 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी करेगी। अगर आप भी इस मेनबोर्ड आईपीओ पर दांव लगाने जा रहे हैं तो बता दें कि ग्रे मार्केट में स्थिति अच्छी नही हैं।
2 दिन में पूरा भरा आईपीओ
शुरुआती दो दिन में ही ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ 1.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 4.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्यूआईबी सेंक्शन में 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, एनआईआई कैटगरी में 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह मेनबोर्ड आईपीओ 23 जुलाई को खुला था। तब कंपनी ने 324.73 करोड़ रुपये जुटाए थे।
क्या है प्राइस बैंड
ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों को एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14100 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ब्रिगेड होटल वेंचर्स ने अपने कर्मचारियों को 1 शेयर पर 3 रुपये की छूट दे रखी है। उन्हें कर्मचारी कोटा के तहत सब्सक्रिप्शन करना होगा।
ग्रे मार्केट ने बढ़ाई टेंशन (Brigade Hotel Ventures Ltd GMP Today)
बाजार के बदले हालात का असर ग्रे मार्केट पर भी साफ दिख रहा है। ग्रे मार्केट में यह 2 रुपये के जीएमपी पर आज ट्रेड कर रहा है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड किया था। इस स्तर पर यह आईपीओ 21 जुलाई को था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)