होम देश Congress President Mallikarjun Kharge on Jagdeep Dhankhar resignation from the post of Vice President जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले खरगे, कीव के हमलों से डगमगाई रूस की हिम्मत; टॉप-5 न्यूज, India News in Hindi

Congress President Mallikarjun Kharge on Jagdeep Dhankhar resignation from the post of Vice President जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले खरगे, कीव के हमलों से डगमगाई रूस की हिम्मत; टॉप-5 न्यूज, India News in Hindi

द्वारा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कहा है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि धनखड़ को अब आगे आकर बताना चाहिए कि आखिर हुआ क्या है।

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान सामने आया है। खरगे ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन धनखड़ को अब बताना होगा कि असल में हुआ क्या है। वहीं, दूसरी और यूक्रेन की तरफ से रूस के ऊपर भारी मात्रा में ड्रोन्स से हमला किया जा रहा है। इस हमले की वजह से रूस ने ‘नेवी डे परेड’ को रद्द कर दिया है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

‘धनखड़ को बताना होगा असली में क्या हुआ था, मामला उनके और PM के बीच’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि उन्हें जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की असली वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि धनखड़ को बताना होगा कि असली में क्या हुआ था, क्योंकि मामला उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच का है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि धनखड़ ने हमेशा सरकार का पक्ष लिया। उन्होंने कहा कि जब भी विपक्ष ने मुद्दे उठाने की कोशिश की, चाहे वह किसानों या गरीबों से संबंधित हो या विदेश नीति से जुड़ा हो, उन्होंने कभी भी विपक्ष को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। पढ़ें पूरी खबर..

यूक्रेनी हमलों के डर से डगमगाई रूस की ताकत, पहली बार नेवी डे परेड रद्द

रूस ने 27 जुलाई को हर साल मनाई जाने वाली अपनी पारंपरिक और प्रतिष्ठित नौसेना परेड को रद्द कर दिया। ‘नेवी डे’ के मौके पर सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाली इस परेड को सुरक्षा कारणों के चलते पहली बार रद्द किया गया है। खास बात ये रही कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस बार परेड में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए। उन्होंने सिर्फ एक वीडियो संदेश के ज़रिए नौसैनिकों को संबोधित किया। दरअसल, एक दिन पहले यूक्रेन ने कई रूसी शहरों पर 100 से अधिक ड्रोन हमले किए। इनमें 10 ड्रोन सेंट पीटर्सबर्ग में भी किए गए, जहां यह परेड होनी थी। पढ़ें पूरी खबर..

जानकारी के बिना अधिकार को कोई मतलब नहीं, जम्मू-कश्मीर में बोले CJI गवई

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने रविवार को नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारों की जानकारी के बिना इनका कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा सीजेआई ने जम्मू-कश्मीर की अतीत से जुड़ी विकृतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें इसे दूर करके पुराने कश्मीर को फिर से स्थापित करने की जरूरत हैं, जहां पर सभी समुदायों के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते थे। पढ़ें पूरी खबर..

‘मन की बात’ के दौरान त्रिपुरा में बवाल, टिपरा मोथा कार्यकर्ताओं ने किया हमला

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जयंत देववर्मा ने दावा किया है कि टिपरा मोथा पार्टी के 50 से ज्यादा लोगों ने ‘मन की बात’ से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने 15 बाइक समेत अन्य वाहनों को तोड़-फोड़ डाला। हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं। देववर्मा ने कहा, ‘टिपरा मोथा के 50 से ज्यादा गुंडों ने प्रोग्राम के दौरान बवाल किया।’ उन्होंने कहा कि जिस शख्स के घर पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उसके साथ भी गुंडों ने मारपीट की है। देववर्मा ने कहा कि 6 बीजेपी कार्यकर्ता भी हमले में घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर..

वो तो क्रिकेट खेल रहे थे, तेजस्वी को पॉलिटिक्स में हम लाए; बोले तेज प्रताप

राजद और परिवार से बाहर चल रहे आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वो ही थे। तेज प्रताप ने कहा कि वो तो क्रिकेट खेल रहे थे। आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल की ओर से खेल रहे थे। हम ही उनकी सियासत में एंट्री करवाए। तेज प्रताप ने कहा कि अरवल से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। पहली विशाल जनसभा वहीं की थी। राजद से बाहर निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि राजनीति की यही सच्चाई है। पार्टी में जयचंद हैं, वहीं सब करा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया