होम देश Uddhav Thackeray was overjoyed when Raj Thackeray reached Matoshree on his birthday Uddhav ThackerayShiv Sena ‘शिवसेना एक ही है…’; जन्मदिन पर राज के मातोश्री पहुंचने पर गदगद हुए उद्धव ठाकरे, Maharashtra Hindi News

Uddhav Thackeray was overjoyed when Raj Thackeray reached Matoshree on his birthday Uddhav ThackerayShiv Sena ‘शिवसेना एक ही है…’; जन्मदिन पर राज के मातोश्री पहुंचने पर गदगद हुए उद्धव ठाकरे, Maharashtra Hindi News

द्वारा

Uddhav Thackeray: शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ने कहा कि राज का उनके जन्मदिन पर मातोश्री आना उनके लिए बहुत मायने रखता है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना एक ही है, कोई दो शिवसेना नहीं हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 July 2025 07:18 PM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जन्म दिवस की शुभकामनाओं के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसी बीच वर्षों बाद उन्हें शुभकामनाएं देने मातोश्री पहुंचे चचेरे भाई राज ठाकरे को भी उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज मेरे जन्मदिन पर यहां आए और मुझे शुभकामनाएं दीं यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उनके आने से मेरी खुशी दोगुनी हो गई है।

एएनआई से बात करते हुए शिवसेना यूबीटी के प्रमुख नेता उद्धव ने शिवसेना की एकता की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “शिवसेना एक ही है। कहीं भी दो शिवसेना नहीं है। राज ने बालासाहेब ठाकरे के दर्शन किए और उन्हें श्रृद्धांजलि भी दी है। एक लंबे समय के बाद राज यहां आए हैं और मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं दी है। यह मेरे लिए वास्तव में बहुत मायने रखता है।”

अपडेट की जा रही है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया