होम बिज़नेस Monarch Surveyors IPO subscribed 250 times GMP signals 210 rupee listing 3 दिन में 250 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा ₹210 लिस्टिंग गेन, इस हफ्ते कंपनी का डेब्यू, Business Hindi News

Monarch Surveyors IPO subscribed 250 times GMP signals 210 rupee listing 3 दिन में 250 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा ₹210 लिस्टिंग गेन, इस हफ्ते कंपनी का डेब्यू, Business Hindi News

द्वारा

IPO News: इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी हलचल रहने वाली है। इसकी वजह कई कंपनियों की लिस्टिंग भी है। इन्हीं में से एक कंपनी Monarch Surveyors IPO है। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 250.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 27 July 2025 12:45 PM

IPO News: इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी हलचल रहने वाली है। इसकी वजह कई कंपनियों की लिस्टिंग भी है। इन्हीं में से एक कंपनी Monarch Surveyors IPO है। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 250.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था। अब ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ लिस्टिंग के दिन ही 210 रुपये प्रति शेयर का फायदा दिखा रहा है। बता दें, Monarch Surveyors IPO को रिटेल कैटगरी में 263.01 गुना, क्यूआईबी कैटगरी में 179.01 गुना और एनआईआई कैटगरी में 317.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें:14 कंपनियों के IPO इस हफ्ते हो रहे ओपन, ₹7300 करोड़ है साइज

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए थे 26.54 करोड़

आईपीओ 22 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास 24 जुलाई तक दांव लगाने का मौका था। वहीं, एंकर निवेशकों ने इस एसएमई आईपीओ पर 21 जुलाई को दांव लगाया था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 26.54 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 29 जुलाई को प्रस्तावित है।

600 शेयरों का बनाया था लॉट

Monarch Surveyors IPO का प्राइस बैंड 250 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, लॉट साइज कंपनी ने 600 शेयरों का बनाया था। किसी भी निवेशक कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाना था। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 284400 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:17 साल पुरानी कंपनी ला रही है IPO, सेबी के पास किया गया आवेदन

93.75 करोड़ रुपये था साइज

Monarch Surveyors IPO का साइज 93.75 करोड़ रुपये था। कंपनी आईपीओ के जरिए 37.50 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

ग्रे मार्केट दिखा रहा मोटा फायदा

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 27 जुलाई को 210 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जोकि लिस्टिंग के दिन 84 प्रतिशत का फायदा होने का संकेत दे रहा है। 23 जुलाई को यह आईपीओ 180 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। तब से अबतक जीएमपी में इजाफा ही हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया