अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि थाइलैंड और कंबोडिया ने जंग नहीं रोकी तो दोनों देशों से व्यापार रोक दिया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि थाईलैंड और कंबोडिया ने युद्ध नहीं रोका तो व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे. स्कॉटलैंड की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि वह इस वक्त चल रहे युद्ध का अंत चाहते हैं. साथ ही चेताया कि अगर दक्षिण-पूर्व एशियाई सरकारें अब भी लड़ रही हैं, तो वह उनके साथ व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे. आइए जान लेते हैं कि थाईलैंड और कंबोडिया से अमेरिका क्या-क्या खरीदता है? दोनों देशों को अमेरिका से कितना फायदा होता है?
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने मध्यस्थता की इच्छा जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि युद्ध में लोगों की जा जा रहे ही. इसको तुरंत रोकना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने कहा कि हम इन दोनों देशों (थाईलैंड और कंबोडिया) के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. युद्ध के हालात में हम समझौते पर आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं हैं. ट्रंप ने कहा है कि कंबोडिया की तरह ही थाईलैंड भी युद्ध विराम चाहता है. फिलहाल दोनों देश जंग रोकने पर जारी हो गए हैं.
थाईलैंड से क्या-क्या खरीदता है अमेरिका?
अमेरिका से थाईलैंड को काफी फायदा होता है. केवल जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच अमेरिका ने थाईलैंड से 31,213.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सामान आयात किया है. इसके मुकाबले इसी अवधि में अमेरिका का थाईलैंड को निर्यात केवल 8492 अमेरिकी डॉलर रहा. वहीं, साल 2024 में अमेरिका ने थाईलैंड से 63349.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का थाईलैंड से आयात किया था. इस दौरान 17,857 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था.
जहां तक थाईलैंड से मंगाए जाने वाले सामानों की बात है तो अमेरिका वहां से मशीनरी मंगाता है. इसमें औद्योगिक मशीनरी के साथ ही उपकरण और पुर्जे शामिल हैं. इसके अलावा थाईलैंड एक प्रमुख रबर उत्पादक देश है. वहां से अमेरिका रबर का भी आयात करता है. इसके अलावा कई तरह के औद्योगित और उपभोक्ता रसायनों को भी अमेरिका वहां से इम्पोर्ट करता है. पेट्रोलियम निर्यातक देशों में भी थाईलैंड का नाम शामिल है, जहां से अमेरिका कच्चा तेल मंगाता है. इनके अलावा अमेरिका थाईलैंड से कपड़े, इस्पात, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक, गहने, खाद्य पदार्थ और अन्य सामान का भी आयात करता है.

अमेरिका थाइलैंड से इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई चीजें मंगाता है.
बेहद अच्छे हैं कंबोडिया से अमेरिका के व्यापारिक संबंध
कंबोडिया के साथ भी अमेरिका के व्यापारिक संबंध बेहद अच्छे और काफी पुराने हैं. साल 1960 के जनवरी महीने से ही हर माह कंबोडिया के साथ अमेरिका का व्यापारिक डाटा अपडेट किया जाता रहा है. हाल के सालों में इनके बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत हुआ है और इसमें वृद्धि देखने को मिली है. साल 2024 में अमेरिका और कंबोडिया के बीच 10.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जो पिछले साल (2023) के मुकाबले 11.2 फीसदी ज्यादा है. वैसे भी अमेरिका कंबोडिया का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है और साल 2024 में कंबोडिया के कुल निर्यात का 37.9 फीसदी अमेरिका को ही भेजा गया था, जिसका कुल मूल्य 9.92 बिलियन डॉलर था.
दूसरी ओर, अमेरिका से कंबोडिया को होने वाला निर्यात काफी कम है. इसके बावजूद इसमें वृद्धि देखने को मिली है. साल 2024 में अमेरिका ने कंबोडिया को 321.6 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था. इसमें साल 2023 के मुकाबले 4.9 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी.

थाइलैंड और कंबोडिया, दोनों से ही अमेरिका के व्यापारिक सम्बंध हैं.
अमेरिका से इतना फायदा होता है कंबोडिया को
कंबोडिया से अमेरिका जो सामान मंगाता है, उनमें कपड़े, यात्रा का सामान जैसे सूटकेस आदि, जूते, प्राकृतिक रबर और मछली शामिल हैं. वहीं अमेरिका से कंबोडिया को मुख्य रूप से वाहनों, पशुओं का चारा और डिजिटल सेवाओं का निर्यात किया जाता है. कंबोडिया से अमेरिका टेक्सटाइल्स और सोलर पैनल भी आयात करता है. Fibre2fashion की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में अमेरिका को कंबोडिया से कपड़ों के निर्यात में 24 फीसदी की वृद्धि हुई थी और यह 9.791 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. इसका कंबोडिया की कुल विदेशी आय में 37.37 फीसदी की भागीदारी थी. ऐसे में अगर ट्रंप की धमकी असर दिखाती तो सीधा असर इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ता.

अमेरिका कंबोडिया से सोलर पैनल समेत कई चीजें आयात करता है.
इतने टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं ट्रंप
हालांकि, दूसरी बार अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया से मंगाए जाने वाले सभी सामानों पर 49 फीसदी का टैक्स लगाने की घोषणा की थी. दो अप्रैल 2025 को ट्रंप ने यह घोषणा की थी और इसे लागू करने की तारीख 9 अप्रैल 2025 तय की थी. ट्रंप प्रशासन ने तब दावा किया था कि अमेरिका से मंगाए जाने वाले सामानों पर कंबोडिया 97 फीसदी टैरिफ वसूलता है.
ऐसे में अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ इसके मुकाबले आधा है. हालांकि, ट्रंप ने एक-एक कर दुनिया भर के देशों पर टैरिफ की घोषणा कर दी थी और इसके बाद एक-एक कर अलग-अलग देशों से नए सिरे से व्यापार समझौता कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी प्रशासन कंबोडिया के साथ ही थाईलैंड से भी नए सिरे व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: थाइलैंड कैसे भरता है अपना खजाना? टूरिज्म ही नहीं, ये हैं 10 सीक्रेट