महारत्न कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से 24 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है।
महारत्न कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से 24 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। कंपनी ने बताया है कि नेट प्रॉफिट में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी सालाना आधार पर हुई है। आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में इस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?
रेवन्यू भी बढ़ा
आरईसी ने बताया है कि अप्रैल से जुलाई 2025 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 4466 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में आरईसी का नेट प्रॉफिट 3460 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर यह 13 प्रतिशत बढ़ा है। महारत्न कंपनी का कुल रेवन्यू जून क्वार्टर में 14737 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 13079 करोड़ रुपये रहा था।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस पीएसयू ने 4.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 1 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
क्या दांव लगाना रहेगा सही?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज Morgan Stanley ने इस स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। CLSA ने 525 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने BUY कॉल दिया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने 550 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.01 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 400.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)