रिलयांस पावर (Reliance Power Ltd) के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 56.72 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर भी 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 342.05 रुपये के लेवल पर आ गया था।
रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। रिलयांस पावर के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 56.72 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर भी 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 342.05 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें, हालिया गिरावट के बाद भी रिलांयस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में क्रमशः 54.47% और 37.01 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ईडी के रेड के बाद लुढ़के शेयर
अनिल अगुवाई वाली इन कंपनियों के शेयरों का भाव ईडी के रेड के बाद देखने को मिला है। अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप ने दिए जवाब में कहा ईडी के एक्शन का खंडन किया है। समूह ने बताया है कि यह जांच आठ साल पहले हुए यस बैंक और रिलायंस होम फाइनेंस से जुड़ा लेने-देन से जुड़ा था।
ग्रुप ने दिए बयान में कहा, “यस बैंक के प्रमोटर्स की कुछ कंपनियों के द्वारा रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को लोन दिया गया था। यह लोन सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए दिया गया था। यह लोन पूरी तरह से सिक्योर्ड थे। साथ ही इसे ब्याज सहित पूरी तरह से चुका दिया गया है। और बकाया राशि भी जीरो हो गई है।”
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Religare Broking के वाइस प्रेसीडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह कहते हैं कि रिलायंस पावर के शेयर टेक्निकल चार्ट पर कमजोर नजर आ रहे हैं। यह शेयर 50 रुपये के नीचे जा सकता है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर भी चार्ट पर कमजोर नजर आ रहे हैं। रवि सिंह का कहना है कि यह स्टॉक 310 रुपये तक लुढ़क सकता है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)