AIMIM चीफ ओवैसी ने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी मुस्लिमों को गिरफ्तार करके बांग्लादेश भेजे जाने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा कि इन लोगों को गिरफ्तार करके बंदूक की नोंक पर बांग्लादेश भेजा जा रहा है।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने असम और हरियाणा समेत कई राज्यों में बंगाली भाषी मुस्लिमों को गिरफ्तार किए जाने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है और बंदूक की नोंक पर बांग्लादेश भेजा रहा है। वहीं दूसरी ओर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई ने नए वकीलों को सलाह देते हुए कहा कि नए ग्रैजुएट्स में रुतबा सिर पर नहीं चढ़ना चाहिए।
देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…
बंदूक की नोक पर भेज रहे बांग्लादेश, बंगाली भाषी मुस्लिमों की गिरफ्तारी पर ओवैसी
असम और हरियाणा समेत कई राज्यों में बंगाली बोलने वाले मुस्लिमों को हिरासत में लिए जाने के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि ये लोग भारत के ही नागरिक हैं, लेकिन इन्हें बंदूक की नोक पर बांग्लादेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारें मुस्लिमों के साथ पक्षपात का व्यवहार कर रही हैं। ओवैसी ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल कमजोरों पर जोर आजमाइश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर..
‘अगर 6 महीने में मर्सिडीज या BMW चाहिए तो…’: CJI गवई की नए वकीलों को सलाह
भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने शनिवार को नए वकीलों को संबोधित करते हुए कुछ खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि नए वकीलों को अपने रुतबे और प्रतिष्ठा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। इतना ही नहीं अपनी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले नए वकीलों को अप्रेंटिसशिप करना चाहिए ताकि अदालत में प्रैक्टिस करते समय होने वाले दवाब का अंदाजा लगा सकें। पढ़ें पूरी खबर…
जस्टिस वर्मा के खिलाफ प्रस्ताव मामले पर सरकार का दोहरा रवैया, कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया सिर्फ लोकसभा में शुरू करने की बात करके दोहरे रवैये और पाखंड का परिचय दिया है क्योंकि इससे संबंधित प्रस्ताव मिलने का उल्लेख तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में किया था और ऐसे में कानून के मुताबिक इस प्रक्रिया में उच्च सदन की भी भूमिका होनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दावा किया कि सरकार शर्मिंदगी से बचने के लिए यह कह रही है कि राज्यसभा में प्रस्ताव स्वीकार नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर..
अधिकारी राहत महसूस करते हैं, विपक्ष को ही घाटा; संसद ठप्प होने पर किरेन रिजिजू
मॉनसून सत्र में संसद के बार-बार ठप्प होने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इसके ठप्प हो जाने से सरकार से ज्यादा विपक्ष का नुकसान है, क्योंकि वह सरकार को जवाबदेह ठहराने का महत्वपूर्ण मौका खो देते हैं। केंद्रीय मंत्री की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब मानसून सत्र के पहले हफ्ते में विपक्षी सांसदों के बार-बार विरोध प्रदर्शन के कारण कोई विशेष कामकाज नहीं हो सका है। पढ़ें पूरी खबर
मालदीव से मजबूत रिश्तों के लिए उत्सुक है भारत, माले से पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले में मालदीव और भारत के रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया। मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ सहित देश के प्रमुख नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भारत, मालदीव के साथ अपनी साझेदारी को और भी ज्यादा गहरा करने के लिए उत्सुक है। राष्ट्रपति मुइज्जू से चर्चा के बाद पीएम मोदी ने मालदीव की क्षमता निर्माण में भी बड़े स्तर पर मदद करने की घोषणा की थी। इसके तहत मालदीव को 4,850 करोड़ रुपए की ऋण सुविधा देने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर…