NSDL IPO: एनएसडीएल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कुछ मौजूदा शेयरहोल्डर्स को इस आईपीओ के आने से 39,900 प्रतिशत तक का लाभ मिलने जा रहा है। इन निवेशकों ने कभी 2 रुपये पर प्रति शेयर के हिसाब से दांव लगाया गया था।
NSDL IPO: एनएसडीएल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कुछ मौजूदा शेयरहोल्डर्स को इस आईपीओ के आने से 39,900 प्रतिशत तक का लाभ मिलने जा रहा है। इन निवेशकों ने कभी 2 रुपये पर प्रति शेयर के हिसाब से दांव लगाया गया था। लेकिन अब आईपीओ के जरिए 800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचे जा रहे हैं। SBI, IDBI Bank और एनएसई को एनएसडीएल तगड़ा फायदा हो रहा है। बता दें, एनएसडीएल आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये का है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। इस आईपीओ के जरिए लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मोटा मुनाफा होगा। ऑफर फार सेल के जरिए पुराने निवेशक आईपीओ में अपने शेयर बेच रहे हैं।
एसबीआई को हो रहा है 39,900 प्रतिशत का फायदा
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई ने एनएसडीएल के 40 लाख शेयर 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे। तब सरकारी बैंक ने 80 लाख रुपये का निवेश किया था। लेकिन अब आईपीओ आने से एसबीआई को 39900 प्रतिशत का फायदा हो रहा है। इस सरकारी बैंक के पास 320 करोड़ रुपये इन 40 लाख शेयरों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से मिल सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक ने भी 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एनएसडीएल में निवेश किया था। अब यह बैंक 2.22 करोड़ शेयर बेच रहा है। जिससे 1776 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक को मिलेंगे।
NSE भी बेच रहा है शेयर
एनएसई, एनएसडीएल की संस्थापक कंपनियों में से एक है। आईपीओ के जरिए एनएसई 1.8 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। एनएसई ने कंपनी में 12.28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेश किया था। अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एनएसई को 6415 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। वहीं, उन्हें 1418 करोड़ रुपये शेयरों की बिक्री से मिलेंगे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5.20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 26 लाख शेयर खरीदे थे। अब आईपीओ लाने के बाद 15000 प्रतिशत का रिटर्न यूनियन बैंक को मिलेगा।
18 शेयरों का एक लॉट
एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड 760 रुपये से 780 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी ने 18 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13680 रुपये का दांव लगाना होगा।
146 रुपये है जीएमपी (NSDL IPO GMP Today)
इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 146 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले आईपीओ 167 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)