होम देश Punjab Minor girl abducted and raped in moving car in Zirakpur FIR registered रिक्शा का इंतजार कर रही थी नाबालिग, दरिंदों ने कार में खींचा; रेप के बाद सड़क पर फेंका, Punjab Hindi News

Punjab Minor girl abducted and raped in moving car in Zirakpur FIR registered रिक्शा का इंतजार कर रही थी नाबालिग, दरिंदों ने कार में खींचा; रेप के बाद सड़क पर फेंका, Punjab Hindi News

द्वारा

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट की। उसे पीटने के बाद वे उसे चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के नजदीक एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया। हमलावरों ने इस दौरान उसके भाई का नाम भी जिक्र किया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 July 2025 09:35 AM

पंजाब में मोहाली के जीरकपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। 16 साल की लड़की का अपहरण करने के बाद बलात्कार का आरोप है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 23 जुलाई को रात करीब 8 बजे की है। वारदात को चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे के पास वीआईपी रोड पर मेट्रो मॉल के निकट अंजाम दिया गया। पीड़िता ने बताया कि वह सैलून में काम खत्म करने के बाद ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया।

ये भी पढ़ें:नशीला पदार्थ खिलाया, सिगरेट से दागा; गुजरात में 16 साल की लड़की से गैंगरेप
ये भी पढ़ें:भाभी के नाबालिग भाई के इश्क में चूर हो गई तीन बच्चों की मां, मौका पाते ही भागे

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट भी की। उसे पीटने के बाद वे चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के पास सुनसान इलाके में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने इस दौरान उसके भाई का नाम भी लिया। अपराध को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने उसे उसी स्थान पर फेंक दिया, जहां से उसका अपहरण हुआ था। पीड़िता की मां की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

घटना से गुस्से में लोग

राज्य में इस घटना से लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया के जरिए सख्त कार्रवाई की मांग रहे हैं। दूसरी ओर, पंजाब में अमृतसर स्थित ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी के केयर सेंटर से 10 से 15 साल की उम्र के तीन नाबालिग भिखारी फरार हो गए। यहां उन्हें पंजाब सरकार के जीवनज्योत 2.0 अभियान के तहत रखा था। रामबाग पुलिस थाने में फरार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तीनों नाबालिग जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से पिछले हफ्ते सड़कों से बचाए गए 6 बच्चों के समूह का हिस्सा थे, जो बस स्टैंड के पास दीवार पर सीढ़ी लगाकर फांदकर भाग गए। कल देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई इस घटना की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी, जिसमें बच्चों ने सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए इसका फायदा उठाया।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया