रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट की। उसे पीटने के बाद वे उसे चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के नजदीक एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया। हमलावरों ने इस दौरान उसके भाई का नाम भी जिक्र किया।
पंजाब में मोहाली के जीरकपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। 16 साल की लड़की का अपहरण करने के बाद बलात्कार का आरोप है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 23 जुलाई को रात करीब 8 बजे की है। वारदात को चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे के पास वीआईपी रोड पर मेट्रो मॉल के निकट अंजाम दिया गया। पीड़िता ने बताया कि वह सैलून में काम खत्म करने के बाद ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट भी की। उसे पीटने के बाद वे चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक के पास सुनसान इलाके में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने इस दौरान उसके भाई का नाम भी लिया। अपराध को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने उसे उसी स्थान पर फेंक दिया, जहां से उसका अपहरण हुआ था। पीड़िता की मां की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
घटना से गुस्से में लोग
राज्य में इस घटना से लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया के जरिए सख्त कार्रवाई की मांग रहे हैं। दूसरी ओर, पंजाब में अमृतसर स्थित ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी के केयर सेंटर से 10 से 15 साल की उम्र के तीन नाबालिग भिखारी फरार हो गए। यहां उन्हें पंजाब सरकार के जीवनज्योत 2.0 अभियान के तहत रखा था। रामबाग पुलिस थाने में फरार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तीनों नाबालिग जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से पिछले हफ्ते सड़कों से बचाए गए 6 बच्चों के समूह का हिस्सा थे, जो बस स्टैंड के पास दीवार पर सीढ़ी लगाकर फांदकर भाग गए। कल देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई इस घटना की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी, जिसमें बच्चों ने सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए इसका फायदा उठाया।