होम बिज़नेस Suzlon energy shares extend fall what next target and expert says is selloff detail here सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार आ रही गिरावट, फ्यूचर पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?, Business Hindi News

Suzlon energy shares extend fall what next target and expert says is selloff detail here सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगातार आ रही गिरावट, फ्यूचर पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?, Business Hindi News

द्वारा

Suzlon energy share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। आइए जान लेते हैं कि शेयर का लेटेस्ट टारगेट प्राइस क्या है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 July 2025 07:59 AM

Suzlon energy shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। यह करीब 3 प्रतिशत गिरकर 63.63 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। आइए जान लेते हैं कि शेयर का लेटेस्ट टारगेट प्राइस क्या है।

क्या है टारगेट प्राइस

बिजनेस टुडे की खबर में बोनान्जा के द्रुमिल विठलानी ने कहा- मई के अंतिम सप्ताह में सुजलॉन ने साप्ताहिक चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया, जो औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक मजबूत तेजी के रुझान का संकेत देता है। जून में शेयर में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और इसका प्रतिरोध 74 रुपये पर है। शेयर को मौजूदा स्तरों पर रखा जा सकता है, जब तक कि यह 61 रुपये से ऊपर बना रहता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के रवि सिंह ने कहा कि यह शेयर तकनीकी रूप से कमजोर दिख रहा है और 62 रुपये के स्तर तक गिर सकता है, जिसका तत्काल प्रतिरोध 68 रुपये पर है। वहीं, आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि 62 रुपये पर समर्थन और 68 रुपये पर तत्काल प्रतिरोध देखा जा सकता है। निकट भविष्य में ट्रेडिंग रेंज 62 रुपये और 68 रुपये के बीच रह सकती है।

सुजलॉन को लेकर अपडेट

बता दें कि सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में शेयर बाजारों को सूचित किया कि मद्रास उच्च न्यायालय ने 21 जुलाई के एक आदेश में सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के संयुक्त आयुक्त के पूर्व के निर्देश को रद्द कर दिया है। इसमें वित्त वर्ष 20-21 से वित्त वर्ष 22 के लिए जीएसटी फाइलिंग में अत्यधिक या अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट का आरोप लगाया गया था। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता है, जो मुख्य रूप से पवन टर्बाइनों के निर्माण में लगी हुई है। जून 2025 तक, कंपनी में प्रमोटरों की 11.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया