एसआरएफ लिमिटेड के शेयर साल 2014 में 30 रुपये के स्तर पर थे, जो आज की तारीख में 3000 रुपये से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत गुजरात में एक कृषि-रसायन संयंत्र और इंदौर में एक बीओपीपी फिल्म निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
SRF share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने एक दशक में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इनमें से एक कंपनी-एसआरएफ लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयर साल 2014 में 30 रुपये के स्तर पर थे, जो आज की तारीख में 3000 रुपये से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। वर्तमान में शेयर की कीमत 3039.85 रुपये है। हालांकि, शुक्रवार को यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 3 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था। अब कंपनी ने अब एक बड़े निवेश का ऐलान किया है।
क्या है प्लान
रसायन कंपनी एसआरएफ लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत गुजरात में एक कृषि-रसायन संयंत्र और इंदौर में एक बीओपीपी फिल्म निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने 23 जुलाई को गुजरात के दाहेज में 250 करोड़ रुपये की लागत से कृषि रसायन उत्पादन के लिए एक संयंत्र स्थापित करने को मंजूरी दी। दाहेज स्थित यह संयंत्र प्रतिवर्ष 12,000 टन कृषि रसायन मध्यस्थ उत्पादों का उत्पादन करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह परियोजना 18 महीनों में पूरी हो जाएगी।
निदेशक मंडल ने इंदौर में एक बीओपीपी (बाइसियली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपाइलीन) फिल्म निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 490 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी, जिसमें अत्याधुनिक 10.4 मीटर चौड़ी ब्रुकनर फिल्म लाइन और एक मेटालाइजर शामिल है। इस परियोजना के 24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी के बारे में
बता दें कि गुरुग्राम स्थित एसआरएफ लिमिटेड का विविध व्यवसाय है जिसमें फ्लोरोकेमिकल्स, विशेष रसायन, प्रदर्शन फिल्में और पन्नी, तकनीकी वस्त्र, और लेपित और लेमिनेटेड कपड़े शामिल हैं। कंपनी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 432.32 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 252.22 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय जून 2025 को समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,818.62 करोड़ रुपये रही।