पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर पहली तस्वीर में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और दूसरी में उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात करते हुए.
चीन के दौरे पर गए पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर दोनों देशों की दोस्ती की दुहाई दे रहे हैं. चीन और पाकिस्तान को मजबूत साझीदार बताया जा रहा है. पाक मीडिया भी इस दोस्ती की दुदुंभी बजा रही है, मगर असलियत तो कुछ और ही है. चीन में मुनीर की तस्वीरों को ध्यान से देखा जाए तो ये साफ है कि पाक आर्मी चीफ की चीन में घनघोर बेइज्जती हुई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात से पहले मुनीर की टोपी ही उतरवा दी गई. इसके अलावा पाक में चीन के नागरिकों पर हो रहे हमलों को लेकर भी मुनीर को जमकर लताड़ लगाई गई.
पाक के आर्मी चीफ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात के दौरान सबसे पहले वांग यी ने पाक में चीनी नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. बीजिंग की ओर से CPEC गलियारे और अपनी नागरिकों की सुरक्षा में फेल होने पर पाक आर्मी चीफ को लताड़ लगाई गई. इस बातचीत में मुनीर ने भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान अपने देश में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ भी साझा लड़ाई में जुटे हैं.
उतरवा दी गई टोपी
जनरल मुनीर ने जब विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की तो उनके सिर पर टोपी नजर आ रही है, इसके बाद जब वह उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान मुनीर के सिर पर उनकी टोपी नहीं थी. बताया जा रहा है कि चीन ने खुद मुनीर की इस टोपी को उतरवाया था. इस मुलाकात से पहले मुनीर जब गार्ड ऑफ ऑनर लेने के लिए पहुंचे थे तब भी उनके सिर पर टोपी थी, लेकिन उप राष्ट्रपति हान के साथ तस्वीर से पहले टोपी गायब हो चुकी थी.
पाक मीडिया में की जा रही तारीफ
मुनीर के चीन दौरे की पाक मीडिया में खूब तारीफ की जा रही है, आईएसपीआर की ओर से साझा विज्ञप्ति में कहा गया कि चीन की ओर से पाकिस्तान की सेना की खूब तारीफ की गई. इस दौरान बीजिंग में चीनी राजनयिकों और सेना के साथ पाक आर्मी चीफ की कई बैठकें हुईं. इन बैठकों का मकसद चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत कनेक्टिविटी पहलों और भू राजनीतक चुनौतियों का समाधान था. इसमें ये भी दावा किया गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की गहराई पर संतोष जताया और लंबे समय तक सहयेाग की प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएलए के अधिकारियों से भी मिले
फील्ड मार्शल असीम मुनीर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के अधिकारियों से भी मिले. उनकी केंद्रय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूक्सिश्या, पीएलए सेना के कमिश्नर जनरल चेन और पीएलए के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल कै झाई जुन से मुलाकात हुई. इससे पहले पीएलए सेना मुख्यालय पर मुनीर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन बैठकों में रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई.