होम बिज़नेस Tata group firm tata chemicals net profit zooms 68 percent now share focus on monday 68% बढ़ा टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर पर एक्सपर्ट फिदा, सोमवार को होगी हलचल?, Business Hindi News

Tata group firm tata chemicals net profit zooms 68 percent now share focus on monday 68% बढ़ा टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर पर एक्सपर्ट फिदा, सोमवार को होगी हलचल?, Business Hindi News

द्वारा

टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी फिदा हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 July 2025 08:39 PM

Tata chemicals: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68% की वार्षिक वृद्धि (YoY) के साथ ₹252 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹150 करोड़ का लाभ हुआ था।

राजस्व में भी उछाल

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का परिचालन राजस्व पिछले वर्ष के ₹3789 करोड़ से 1.8% घटकर ₹3719 करोड़ रह गया। परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹574 करोड़ से 13% बढ़कर ₹649 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 15.1% से बढ़कर 17.4% हो गया। 30 जून, 2025 तक नेट डेब्ट ₹4,972 करोड़ (₹760 करोड़ के लीज को छोड़कर) था।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

टाटा केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा- व्यापार शुल्कों से जुड़ी अनिश्चितता के कारण, निकट भविष्य में वैश्विक डिमांड स्थिर रहने का अनुमान है और बाजार की स्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं।

शेयर का हाल

टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयर आज (25 जुलाई) बीएसई पर ₹4.65 या 0.49% की गिरावट के साथ ₹942 पर बंद हुए। हाल ही में रेलिगेयर ने शॉर्ट टर्म के लिए टाटा केमिकल्स का टारगेट तय किया है। शार्ट टर्म का टारगेट प्राइस 1025 रुपये है तो स्टॉप लॉस 927 रुपये है। बिजनेस टुडे की एक खबर में ब्रोकरेज ने कहा- अपने मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज का पुनः परीक्षण करने के बाद टाटा केमिकल्स ने 900-950 रुपये के सीमित दायरे में अपनी बढ़त को बनाए रखा है। यह शेयर अब इस दायरे की ऊपरी सीमा को पार कर गया है, साथ ही कारोबार में वृद्धि भी हुई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया