होम विदेश सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को मारा

सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को मारा

द्वारा

सीरिया में इजराइल के हमलों के बाद अमेरिका ने सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस एक्शन में अमेरिकी सेनाओं ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक वरिष्ठ नेता केा मार गिराया है. शुक्रवार को अमेरिकी सेना की ओर से खुद इसकी जानकारी दी गई. अमेरिकी सेंट्रेल कमांड ने एक बयान में बताया कि उसने सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अल-बाब शहर में आईएस नेता धिया ज़ौबा मुसलह अल-हारदान और उसके दो वयस्क बेटों को मार डाला. ये दोनों बेटे भी आईएस से जुड़े हुए थे.

अमेरिका की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये तीनों अमेरिका और सीरिया की नई सरकार के लिए खतरा थे. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मौके पर तीन महिलाएं और तीन बच्चे और थे जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ब्रिटिश के युद्ध निगरानी संगठन सीरियर ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक ये अभियान एयरड्रॉप के जरिए अंजाम दिया गया था. यह अमेरिका की ओर से इस साल IS के खिलाफ किया गया पहला ऐसा ऑपरेशन था. इस अभियान में सीरिया की जनरल सिक्योरिटी फोर्स और कुर्द की सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स की भी भागीदारी थी.

ऐसे अंजाम दिया गया ऑपरेशन

ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक पहले टारगेट को पहचानने के बाद उसके चारों और सुरक्षा घेरा बनाया गया. इसके बाद जमीन पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात किए गए. हवाई निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे. हालांकि दमिश्क की ओर सरे सरकार या एसडीएफ की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

सीरिया से मजबूत हो रहे अमेरिका के संबंध

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से दमिश्क में बनी नई सरकार ने अमेरिका के साथ अपने संबंध मजबूत किए हैं. नई सीरियाई सेना और उत्तर पूर्वी सीरिया पर नियंत्रण रखने वाले कुर्द की एसडीएफ और सीरिया की सेना के विलय की भी कोशिशें हो रही हैं. हालांकि अभी तक इन संबंधों में उतनी प्रगति नहीं हुई, जितना अपेक्षित थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया