होम देश Centre finds death penalty clause in Aparajita Bill excessively harsh, West Bengal Governor sends it back to Mamata Govt बहुत कठोर, समस्या पैदा करने वाला… बंगाल गवर्नर ने लौटाया ममता बनर्जी का ‘महिला दांव’ वाला बिल, India News in Hindi

Centre finds death penalty clause in Aparajita Bill excessively harsh, West Bengal Governor sends it back to Mamata Govt बहुत कठोर, समस्या पैदा करने वाला… बंगाल गवर्नर ने लौटाया ममता बनर्जी का ‘महिला दांव’ वाला बिल, India News in Hindi

द्वारा

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपराजिता विधेयक के कई प्रावधानों को समस्याग्रस्त बताया है। गृह मंत्रालय की टिप्पणी पर गौर करने के बाद राज्यपाल सीवी आंनद बोस ने उन्हें उचित विचार के लिए राज्य सरकार को वापस भेज दिया है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने अपराजिता विधेयक को राज्य सरकार के पास विचार के लिए वापस भेज दिया है, क्योंकि केंद्र ने भारतीय न्याय संहिता में प्रस्तावित बदलावों को लेकर गंभीर आपत्तियां जताई हैं। राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा कि केंद्र ने अपने अवलोकन में पाया कि सितंबर 2024 में विधानसभा में पारित अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, बीएनएस की कई धाराओं के तहत बलात्कार के लिए सजा में बदलाव की मांग करता है, जो “अत्यधिक कठोर और असंगत” हैं।

विधेयक में बलात्कार के लिए सजा को बीएनएस के तहत मौजूदा न्यूनतम 10 वर्ष से बढ़ाकर शेष जीवन के लिए आजीवन कारावास या मृत्युदंड का प्रस्ताव किया गया है। सूत्र ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने विधेयक के कई प्रावधानों को समस्या पैदा करने वाला बताया है। गृह मंत्रालय की टिप्पणी पर गौर करने के बाद राज्यपाल ने उन्हें उचित विचार के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है।’’

अत्यधिक कठोर और असंगत प्रावधान बताया

उसने गृह मंत्रालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘केंद्र ने बलात्कार के लिए सजा को न्यूनतम 10 वर्ष से बढ़ाकर दोषी के शेष जीवन के लिए आजीवन कारावास या मृत्युदंड करने के लिए बीएनएस की धारा 64 में संशोधन के प्रस्ताव को अत्यधिक कठोर और असंगत बताया है।’’ अन्य विवादास्पद बदलाव धारा 65 को हटाने का प्रस्ताव है, जो वर्तमान में 16 और 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ बलात्कार के लिए कठोर दंड का प्रावधान करता है।

सबसे अधिक आलोचना धारा 66 को लेकर

हालांकि, सबसे अधिक आलोचना धारा 66 के अंतर्गत आने वाले खंड की हो रही है, जिसमें बलात्कार के उन मामलों में मृत्युदंड को अनिवार्य बनाने का प्रयास किया गया है, जहां पीड़िता की या तो मृत्यु हो जाती है या वह निरंतर वानस्पतिक अवस्था में रहती है। वानस्पतिक अवस्था एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति जागा हुआ तो दिखता है, लेकिन उसमें जागरूकता के कोई लक्षण नहीं होते हैं।

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले भाषा युद्ध की बात कर माहौल बनाने लगीं ममता बनर्जी, क्या है तैयारी
ये भी पढ़ें:मेरा नाम क्यों घसीटा, कोई नोटिस नहीं मिला; ममता के NRC दावे पर बोली बंगाली महिला
ये भी पढ़ें:’भाषायी आतंकवाद फैला रही BJP’; विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी हमलावर
ये भी पढ़ें:ममता को सिर्फ मुसलमानों की चिंता, बंगाल में क्यों नहीं लागू किया CAA:हिमंता सरमा

अपराजिता विधेयक पर किसी से कोई संवाद नहीं

सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने संवैधानिक चिंताएं उठाते हुए तर्क दिया है कि सजा सुनाने में न्यायिक विवेकाधिकार को हटाना स्थापित कानूनी मानदंडों और उच्चतम न्यायालय के फैसलों का उल्लंघन है।’’ हाल में राज्यपाल बोस ने इस विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रख लिया था। राज्य के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने कहा, ‘‘अभी तक अपराजिता विधेयक के संबंध में किसी से कोई संवाद नहीं हुआ है। यदि हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है, तो हम इस मामले में आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाने पर विचार करेंगे।’’

पिछले साल पारित हुआ था एंटी रेप बिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पिछले साल नौ अगस्त, 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के लगभग एक महीने बाद सर्वसम्मति से अपराजिता विधेयक पारित किया था और इसमें बलात्कारियों के लिए कठोर सजा का प्रावधान किया था। माना जा रहा है ममता बनर्जी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ऐसे सख्त प्रावधान वाले बिल इसलिए पारित कराए हैं ताकि राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश जाए और महिलाओं में ममता बनर्जी और उनकी सरकार के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति पैदा हो लेकिन केंद्र ने उनके इस महिला दांव को फिलहाल फुस्स कर दिया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया