Rule 2: AutoPay mandates अब केवल नॉन‑पीक घंटों के दौरान लागू होंगे
1 अगस्त से, UPI के जरिए सेट किए गए AutoPay mandates, जैसे OTT सब्सक्रिप्शन (Netflix, Amazon Prime), SIP, EMI डेबिट आदि, अब केवल नॉन‑पीक समयों में प्रोसेस किए जाएंगे: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।