इमरान खान के दोनों बेटे अमेरिका में है, वहीं आसिम मुनीर इन दिनों चीन दौरे पर गए हैं.
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ जनरल मुनीर चीन में हैं, अमेरिका में ट्रंप को साधने के बाद यह उनका किसी देश में दूसरा महत्पवूर्ण दौरा है. खास बात ये है कि ठीक इसी समय पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दोनों बेटे सुलेमान ईसा और कासिम खान अमेरिका में हैं. ट्रंप के सबसे खास व्यक्ति के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरे वायरल हो रही हैं. ये सब ठीक ऐसे समय में हो रहा जब पाकिस्तान में तख्ता पलट की आहट है. ऐसा माना जा रहा है कि जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर अमेरिका के बाद मुनीर के चीन के दौरे के असल निहितार्थ कहीं तख्तापलट से तो नहीं जुड़ रहे.
पाकिस्तान में अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है, इसका उदाहरण जनरल मुनीर का चीन दौरा है. मुनीर ने चीन में विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है. इसके बाद वह शुक्रवार को चीन के उप राष्ट्रपति हान झेंग से भी मिले हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बाद मुनीर सबसे पहले अमेरिका गए थे, ऐसे में ये माना गया था कि पाकिस्तान अमेरिका से अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करना चाहता है, मगर अब उनका चीन दौरा इसलिए बड़ा सवाल बन गया है, क्योंकि चीन तो पहले से ही पाकिस्तान का बड़ा रक्षा सहयोगी है, फिर आखिर क्यों मुनीर ड्रैगन से दोस्ती की दुहाई देने चीन गए हैं.
चीन में क्या हुई बातचीत?
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मुनीर से बातचीत के बाद कहा कि पाकिस्तान और चीन की मित्रता मजबूत है. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय योगदान जारी रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा हम तरह के समझौतों को लागू करने और रणनीतिक साझेदारी को निभाने के लिए तत्पर हैं. इस बातचीत में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की भी बात हुई. यहां तक कि चीन ने मुनीर को खुला समर्थन देते हुए पाक द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना कर दी. इधर मुनीर ने भी चीन की सराहना की और आश्वस्त किया कि पाक की चीन के साथ साझेदारी अटूट है, साझा सहयोग और मजबूत करने के लिए दोनों देश तैयार हैं. इसके बाद मुनीर ने चीन के उप राष्ट्रपति हान झेंग से भी मुलाकात की.
मुनीर के शीशे में नहीं उतरा अमेरिका!
मुनीर के चीन दौरे पर हुई बातचीत से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने को तो झांसे में ले लिया है, मगर इससे पहले उनका अमेरिका दौरान लगता है पूरी तरह सफल नहीं हुआ. दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि मुनीर अमेरिका को शीशे में उतारने गए हैं, हालांकि ट्रंप के सबसे खासमखास रिचर्ड ग्रेनेल ने जो पोस्ट लिखा उससे लग रहा है कि अमेरिका मुनीर का खेल बिगाड़ सकता है. दरअसल ग्रेनेल ने इमरान खान के दोनों बेटे सुलैमान ईसा और कासिम खान से मुलाकात की. इसकी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि आप अकेले नहीं हैं जो राजनीतिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं, ऐसे लाखों लोग हैं, इन्हें निजात दिलाना होगा. अब उनकी इस पोस्ट के मायने इसलिए निकाले जा रहे हैं, क्योंकि पाक में तख्ता पलट की चर्चा के बीच पीटीआई के नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता जेल में इमरान खान की जेल में हालत पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले भी ग्रेनेल कई बार इमरान खान का समर्थन कर चुके हैं.
पाक सरकार और सेना में बढ़ रहा तनाव
मुनीर का चीन दौरा इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पाक में तख्तापलट की अटकलें लग रही हैं. ऐसा माना जा रहा है मुनीर पाक का राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. इसीलिए वह अपनी ताकत और बड़े विदेशी राष्ट्रों का समर्थन जुटाने में लगे हैं. इसका पहला उदाहरण मुनीर को फील्ड मार्शल पद से नवाजा जाना है, ये पद उन्हें तब मिला जब ऑपरेशन सिंदूर में पाक बुरी तरह भारत से पिटा था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाक में सरकार और सेना के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मुनीर की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी नहीं पट रही. ऐसे में मुनीर पाकिस्तान सरकार के फैसलों में भी दखल देने लगे हैं.
शहबाज दे रहे शह!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद मुनीर को शह दे रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में ही इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि पीएम शहबाज विदेश मंत्री इशाक डार की जगह सेना प्रमुख मुनीर को तरजीह दे रहे हैं. खुद मुनीर की भी यही चाहत है कि पाक की विदेश नीति सेना के हाथ में हों, तभी तो पहले वह अमेरिका दौरे पर गए और उसके बाद चीन के दौरे पर हैं. खास बात ये है कि इन दौरों में विदेश मंत्री इशाक डार उनके साथ नहीं हैं. दोनों ही दौरों पर मुनीर ही पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. ट्रंप के साथ मुनीर का डिनर भी रखा गया था, जो अमूमन किसी राष्ट्राध्यक्ष के लिए ही होता है.