Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर जबरदस्त बवाल जारी है. चुनाव आयोग ने SIR का काम 90% तक पूरा कर लिया है. मतलब साफ है कि बिहार का चुनाव अब इसी नए वोटर लिस्ट पर होना तय है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने इसके विरोध में नया शिगूफा छोड़ा है. तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं. तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका और सरकार के इरादों पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कदमताल कर रहे हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक की कहानी सुनाकर इलेक्शन चोरी का आरोप लगा रहे हैं.
आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है. पहले 4 दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा देखने को मिला. आज भी माहौल के कुछ वैसे ही रहने के आसार लग रहे हैं. लगातार विपक्ष के लोग काले कपड़े पहनकर एसआईआर को लेकर सरकार को घेर रहे हैं.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: हेलमेट पहनकर आ गए सत्ता पक्ष के विधायक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है. पिछले चार दिनों से लगातार विपक्ष के विधायक विधानसभा सदन के अंदर से लेकर बाहर तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. एसआईआर को लेकर जमकर निशाना साध रहे हैं. काले कपड़े पहनकर विरोध जता रहे हैं. इसी बीच सत्ता पक्ष ने भी अब विपक्ष के विरोध अनोखे अंदाज में शुरू कर दिया. बीजेपी और जेडीयू के विधायक आज विधानसभा के बाहर हेलमेट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें राजद और कांग्रेस के विधायकों से डर लग रहा है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: एसआईआर पर क्या बोले दिलीप जायसवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) के मुद्दे पर कहा कि “…पूरा देश इस बात को जानता है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का जो अभियान चल रहा है. उच्चतम न्यायालय अपनी निगरानी में यह काम देख रही है और उनको(विपक्ष को) उच्चतम न्यायालय पर भी भरोसा नहीं है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी वास्तविक मतदाता नहीं छूटेगा. अभी तो फॉर्म देने का काम चल रहा है. उसके बाद एक महीने का समय उन लोगों को मिलेगा जो कहेंगे कि उनका नाम छूट गया है. वे राजनीति करना चाहते हैं. मतदाता इस बात को समझ रहे हैं.”
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: SIR अवैध लोगों को भगाने की प्रक्रियाः केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: SIR पर विपक्ष के हंगामा को लेकर बिहार सांसद और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ममता दीदी या उन जैसे लोगों द्वारा भेजे गए अवैध लोगों को भागने की प्रक्रिया है SIR. बिहार के मूल नागरिकों को यह प्रक्रिया वोट देने का अधिकार दिलवाएगी. बेहद सोच समझकर यह प्रक्रिया शुरू की गई है और अदालत ने भी इसको हरी झंडी दी है. ममता दीदी जैसे लोग जो अवैध वोटरों को भारत में घुसवातें हैं, उनका नाम हटाने के लिए यह प्रक्रिया है. SIR से केवल उन्हीं लोगों को अधिकार मिलेगा जो लोग बिहार की अस्मिता से जुड़े हैं जो लोग पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़े हैं, ना कि कहीं और देश से उनको दाखिल करवाया गया है. विपक्ष मुद्दा विहीन है और इसलिए वह हंगामा कर रहा है कहीं से भी इस प्रक्रिया को रोक नहीं गया है. भारत के वोटरों का अधिकार सुरक्षित करने के लिए यह पूरी प्रक्रिया है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: दशरथ मांझी परिवार को राहुल गांधी का तोहफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से जून महीने में मुलाकात की थी. अब दशरथ मांझी के परिवार के लिए राहुल गांधी ने बड़ा तोहफा दिया है, उस सौगात को सौंपने के लिए खुद राहुल गांधी को गया पहुंचने की संभावना है. हालांकि अभी उस सौगात को सौंपने की तिथी निर्धारित नहीं हुई है, क्योंकि उस को पूरा होने में कुछ समय लगेगा. राहुल गांधी से मिली सौगात से दशरथ मांझी के परिवार के लोग भी खुश हैं. उनका कहना है कि उनके घर कई बड़े नेता अभिनेता आए, लेकिन किसी ने वह काम नहीं किया जो राहुल गांधी ने उनके लिए कर दिया है. पिछले महीने जून 2025 में बिहार के गया और राजगीर के एक दिवसीय दौरे पर थे, राजगीर जाने के क्रम में उन्होंने स्वर्गीय बाबा दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी . राहुल गांधी जिस मिट्टी के मकान में बैठकर परिवार के लोगों से मुलाकात की थी, अब उस मकान को पक्का मकान कराया जा रहा है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेज प्रताप यादव आरजेडी से अलग होने के बाद नए तेवर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि- महुआ सीट चुना क्यूंकि जनता ने बुलाया इसीलिए गये तो किसी के कारण कोई फर्क नहीं पड़ता है. सदन में अब एक साथ इसीलिए नहीं आते हैं क्यूंकि अब अलग हो गये हैं. पार्टी टिकट नहीं दे रही है तो हम लड़ेंगे निर्दलीय. हमने कोशिश की राबड़ी देवी से बात करने की लेकिन बात नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि मां की बहुत याद आती है. मां के बारे में बात करते हुए तेजप्रताप भावुक हो गए थे. मां 2 कदम की दूरी पर हैं, लेकिन मिल नहीं पा रही हैं ये बहुत दुखद है. हमें मजबूर किया गया ये करने के लिए हमारी आने वाली पीढ़ी को हम क्या मुंह दिखाएंगे. हम कहीं से भी जीते हमारे परिवार को अच्छा लगेगा. प्यार के चक्कर में पड़ेंगे तो लक्ष्य से दूर हो जायेंगे.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कसी कमर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: औरंगाबाद के अंबा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कुटुंबा और नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के टिप्स बतलाए गए साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहने की अपील भी की गई. कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: गोपालगंज में बढ़ी मतदान केंद्रों की संख्या
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने गोपालगंज जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है. जिले में 361 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे अब कुल केंद्रों की संख्या 2,373 हो गई है. इसके साथ ही सभी चलंत (मोबाइल) बूथों को हटा दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अब अधिकतम 1,200 मतदाताओं को ही शामिल किया गया है. गोपालगंज की छह विधानसभा सीटों पर इस व्यवस्था से मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा मानकों का पालन करना आसान होगा. निर्वाचन आयोग का यह कदम चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.