होम बिज़नेस GNG Electronics IPO subscription status 26 times day 2 price band gmp surges 100 rupees 2 दिन में 26 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, ग्रे मार्केट में ₹100 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, कल तक मौका, Business Hindi News

GNG Electronics IPO subscription status 26 times day 2 price band gmp surges 100 rupees 2 दिन में 26 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, ग्रे मार्केट में ₹100 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, कल तक मौका, Business Hindi News

द्वारा

लैपटॉप और डेस्कटॉप की मरम्मत कर बिक्री करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 26.90 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 July 2025 08:46 PM

GNG Electronics IPO: लैपटॉप और डेस्कटॉप की मरम्मत कर बिक्री करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 26.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 1,41,88,644 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38,16,47,826 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹100 प्रीमियम पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 337 रुपये है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 42% से अधिक का फायदा हो सकता है।

क्या है डिटेल

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 68.57 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा 23.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 138 करोड़ रुपये जुटाए।

25 जुलाई को बंद होगा इश्यू

कंपनी का 460 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का है। यह आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी की योजना

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों के फाइनेंस और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के अग्रणी ‘रीफर्बिशर’ (पुराने उपकरण को नया रूप देने वाले) में से एक है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी उपस्थिति है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया