Trent Stock return: गुरुवार को टाटा की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर करीब 4 पर्सेंट टूटकर 5175 रुपये के नीचे आ गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि शेयर में अभी 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आएगी।
Trent Stock return: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को टाटा की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर भी बिखर गए। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर करीब 4 पर्सेंट टूटकर 5175 रुपये के नीचे आ गया। यह लगातार तीसरा दिन है जब ट्रेंट के शेयर में बिकवाली देखी गई है। वहीं, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि शेयर में अभी 20 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आएगी।
क्या है गोल्डमैन सैक्स का अनुमान
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार गोल्डमैन सैक्स ने ट्रेंट की रेटिंग ‘खरीदें’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दी है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 6,970 रुपये से घटाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 21 प्रतिशत से ज्याादा की गिरावट को दिखाता है। टाटा की कंपनी ट्रेंट के शेयर के 52 हफ्ते का हाई 8,345.85 रुपये है। वहीं, इसके 52 हफ्ते का लो 4,491.75 रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रेंट का वैल्यू फैशन ब्रांड जूडियो व्यापक परिधान बाजार की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है लेकिन बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की गति पहले के अनुमान से धीमी हो सकती है।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
ट्रेंट लिमिटेड का एकल आधार पर राजस्व चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 19.7 प्रतिशत बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये रहा। ट्रेंट के मुताबिक पिछले साल इसी तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय 4,228 करोड़ रुपये रही थी। वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार जैसे ब्रांड नामों से खुदरा स्टोर संचालित करने वाली कंपनी के मुताबिक जून तिमाही की आय में विदेशी बाजार से प्राप्त राजस्व शामिल नहीं है।
कंपनी के मुताबिक जून के अंत तक ट्रेंट लिमिटेड की दुकानों में 248 वेस्टसाइड, 766 जूडियो (यूएई में दो मिलाकर) और अन्य 29 स्टोर शामिल थे। अप्रैल-जून की अवधि के दौरान, ट्रेंट ने वेस्टसाइड के लिए एक स्टोर और जूडियो के लिए 11 स्टोर खोले।