होम बिज़नेस Penny Stock RRP Semiconductor surged over 12000 percent in a year एक साल में 12000% से ज्यादा चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, 22 रुपये से 2800 रुपये के पार पहुंचा दाम, Business Hindi News

Penny Stock RRP Semiconductor surged over 12000 percent in a year एक साल में 12000% से ज्यादा चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, 22 रुपये से 2800 रुपये के पार पहुंचा दाम, Business Hindi News

द्वारा

पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर एक साल में 12000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 22 रुपये से बढ़कर 2800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 July 2025 02:40 PM

पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर में कमाल की तेजी आई है। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर गुरुवार को उछाल के साथ 2889.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 12000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 22 रुपये से बढ़कर 2800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.12 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को 3900 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

एक साल में 12963% की धुआंधार तेजी
आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर पिछले एक साल में 12963 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2024 को 22.12 रुपये पर थे। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 24 जुलाई 2025 को 2889.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर 2 अप्रैल 2024 के लेवल से देखें तो आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में 19164 पर्सेंट की तूफानी तेजी देखने को मिली है। 2 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर 15 रुपये पर थे। इस साल अब तक आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में 1457 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 185.50 रुपये से बढ़कर 2800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:मैगी बनाने वाली कंपनी के शेयर धड़ाम, 5% से ज्यादा टूटे, मुनाफे में तेज गिरावट

6 महीने में शेयरों में 1000% से ज्यादा की तेजी
पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर में पिछले 6 महीने में 1015 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2025 को 259.20 रुपये पर थे। आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर 24 जुलाई 2025 को 2889.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 255 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर करीब 55 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 1869.55 रुपये से बढ़कर 2889.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया