होम बिज़नेस 5 reasons behind the surge in the stock market sensex nifty at 2 week high शेयर मार्केट में उछाल के पीछे हैं ये 5 कारण, सेंसेक्स-निफ्टी 2 सप्ताह के हाई पर, Business Hindi News

5 reasons behind the surge in the stock market sensex nifty at 2 week high शेयर मार्केट में उछाल के पीछे हैं ये 5 कारण, सेंसेक्स-निफ्टी 2 सप्ताह के हाई पर, Business Hindi News

द्वारा

Stock Market Review: अमेरिका-जापान के बीच हुए व्यापार समझौते से एशियाई बाजारों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा और सेंसेक्स और निफ्टी दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए।

Stock Market Review: अमेरिका-जापान के बीच हुए व्यापार समझौते से एशियाई बाजारों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा और सेंसेक्स और निफ्टी दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए। वहीं, भारत-यूके के बीच अच्छे मुक्त व्यापार समझौते की उम्मीदों ने भी बाजार को तेज उछाल प्रदान किया।

इसकी बदौलत सेंसेक्स 539.83 अंक की मजबूती के साथ 82,726.64 अंक और निफ्टी 159 अंक की बढ़त लेकर 25,219.90 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 10 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी ने लंबे वक्त के बाद 25,200 अंक का स्तर फिर से छुआ है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-जापान समझौते से निवेशकों की धारणा सकारात्मक बनी हुई है और अल्पावधि में ऐसा ही बना रहेगा। निफ्टी 25,500 अंक तक जा सकता है। वहीं, मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.24 पर्सेंट और छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप 0.05 पर्सेंट चढ़ा।

उछाल के कारण

1. अमेरिका ने जापान और फिलिपींस के साथ व्यापार समझौता किया

2. इससे एशियाई बाजार में तेज बढ़त रही

3. भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते से भी बढ़ी उम्मीदें

4. प्रमुख कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे

5. घरेलू संस्थागत निवेशकों की तेज खरीद जारी

इन क्षेत्रों में रही जोरदार तेजी

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद बैंकिंग और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। ऑटो क्षेत्र भी बढ़त में रहा। टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 2.51 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कारोबार के दौरान अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, पांच दिन की गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली से भी तेजी को समर्थन मिला। आरआईएल के शेयर में 0.83 पर्सेंट की तेजी आई।

एशियाई बाजारों में भी तेज उछाल

अमेरिका और जापान के बीच आयात शुल्क और निवेश संबंधी व्यापार समझौते के बाद विदेशी बाजारों जबरदस्त तेजी देखी गई है। जापान का निक्कई 3.51 पर्सेंट की बढ़त में बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 1.62 पर्सेंट मजबूत हुआ। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग सपाट रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई और जर्मनी का डैक्स शुरुआती कारोबार में क्रमशः 0.54 फीसदी और 0.84 फीसदी ऊपर थे।

ये क्षेत्र बढ़त में रहे (पर्सेंट में)

ऑटो 0.89

बैंकिंग 0.80

वित्तीय सेवाएं 0.84

स्वास्थ्य सेवाएं 0.84

गैस और तेल 0.66

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

निवेश सलाह फर्म ‘या-वेल्थ’ के निदेशक अनुज गुप्ता के अनुसार, भारत-यूके के बीच होने वाले व्यापार समझौते का सकारात्मक रुझान भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर आगामी बैठक में सकारात्मक बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है। यह यात्रा क्षेत्रीय साझेदारी पर केंद्रित है और इससे भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नए स्वरूप गढ़े जा सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया