होम देश ED raids Anil Ambani premises officials investigating 50 companies अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, 50 कंपनियों में जांच कर रहे अधिकारी, India News in Hindi

ED raids Anil Ambani premises officials investigating 50 companies अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, 50 कंपनियों में जांच कर रहे अधिकारी, India News in Hindi

द्वारा

कारोबारी अनिल अंबानी के आवास पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। खबर है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें उनसे जुड़े कई ठिकानों पर रेड के लिए पहुंचीं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। PMLA के तहत ईडी ने ऐक्शन लिया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 July 2025 11:41 AM

कारोबारी अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। खबर है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें उनसे जुड़ी कंपनियों पर रेड के लिए पहुंचीं। PMLA के तहत ईडी ने ऐक्शन लिया है। जांच के तहत समूह से जुड़े बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

खबर है कि ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के खिलाफ जांच के तहत कार्रवाई की है। PMLA के तहत करीब 35 ठिकानों और 50 कंपनियों की जांच चल रही है। साथ ही 25 से ज्यादा लोग भी ईडी के रडार पर हैं। हालांकि, इस दौरान जांच में उनका घर शामिल नहीं है। दिल्ली और मुंबई की ईडी टीम उनके ग्रुप की कंपनियों के परिसर पहुंची हैं।

खास बात है कि ईडी का ऐक्शन ऐसे समय पर हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी को ‘फ्रॉड’ करार दिया था।

क्यों हुई रेड

खबर है कि ईडी ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों और ‘यस बैंक’ के खिलाफ 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण ‘घोटाले’ के मामले में छापे मारे हैं। सीबीआई की तरफ से दर्ज दो FIR और नेशनल हाउजिंग बैंक, सेबी, NFRA और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई वित्तीय संस्थानों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है।

इंडिया टुडे के अनुसार, ईडी का दावा है कि सार्वजनिक धन की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। साथ ही जांच में पता चला है कि इस प्रक्रिया के दौरान बैंक, शेयर होल्डर्स, निवेशक समेत कइयों को गुमराह किया गया था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया