होम विदेश ट्रंप का डबल गेम: इधर ताइवान को दिया भरोसा, उधर कर ली चीन जाने की तैयारी

ट्रंप का डबल गेम: इधर ताइवान को दिया भरोसा, उधर कर ली चीन जाने की तैयारी

द्वारा

डोनाल्ड ट्रंप और जिनपिंग. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की तारीफ की है, उन्होंने कहा है कि अमेरिका के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं, उन्होंने यह भी बताया की शी जिनपिंग ने उन्हें चीन आने का न्योता दिया है, वह जल्द ही बीजिंग जा सकते हैं. खास बात ये है कि ट्रंप ने जब यह बयान दिया उससे ठीक पहले उन्होंने ताइवान के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात की थी और हर परिस्थिति में ताइवान का साथ निभाने का भरोसा दिया था.

एक दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि ट्रंप जल्द ही चीन दौरे पर जा सकते हैं, वहां उनकी पुतिन से भी मुलाकात हो सकती है. अब इस पर ट्रंप ने मुहर लगा दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप की इस साल के अंत में एशिया में यात्रा हो सकती है, जहां दोनों नेता द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इससे पहले अमेरिका और चीन के अधिकारियों ने बीती 11 जुलाई को बैठक की थी.मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात भी की थी.

साउथ कोरिया में भी हो सकती है मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात का ज्यादा विवरण तो सामने नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद ये संभावना जताई गई कि ट्रंप और जिनपिंग दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात कर सकते हैं.

ट्रंप लगातार बयान में बरत रहे नरमी

ट्रंप के चीन दौरे की बात ठीक उस समय सामने आ रही है जब ट्रंप ने हाल ही में चीन के प्रति बयानबाजी में नरमी बरती है. उन्होंने चीन के साथ टैरिफ वॉर को भी जैसे को तैसा कहकर सीजफायर में बदल दिया है. उधर चीन के रुख में भी लगातार नरमी दिख रही है. चीन के अमेरिकी दूतावास की ओर से पिछले सप्ताह ही कहा गया था कि 3सितंबर को बीजिंग में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80 वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकी अतिथियों को बुलाया जाएगा.

चीन ने नहीं की कोई टिप्प्णी

जिनपिंग और ट्रंप की प्रस्तावित बैठक पर फिलहाल चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि दोनों ही राष्ट्रप्रमुखों के बीच कूटनीति चीन अमेरिका संबंधों में एक अपूरणीय रणनीतिक क्षति है. इससे पहले चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेन्ताओं ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को फिर से पटरी पर लाना चाहता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया