होम राजनीति बिहार में अब NDA की पार्टी में मटन! सावन सोमवार को किसने खाया नॉनवेज, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

बिहार में अब NDA की पार्टी में मटन! सावन सोमवार को किसने खाया नॉनवेज, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

द्वारा

Last Updated:

Bihar News: बिहार में एक बार फिर सावन में मटन पार्टी हुई. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी की थी. अब एनडीए की मटन पार्टी का वीडियो सामने आया है.

विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन पार्टी का आयोजन किया गया था.

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी यादव ने NDA नेताओं पर तंज कसा.
  • सावन सोमवार को NDA पार्टी में मटन परोसा गया.
  • इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी थी.
पटनाः बिहार की सियासत में सावन सोमवार को मटन ने हलचल मचा दी है. NDA की एक पार्टी में सावन सोमवार के दिन नॉनवेज परोसा गया और मटन पार्टी की वीडियो वायरल हो गईं. जैसे ही यह खबर फैली, विपक्ष ने इसे हाथों-हाथ उठा लिया और तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सावन के महीने में इन लोगों को मटन खाने से परहेज नहीं. यही है इनके दोहरे चरित्र की असलियत.” उनके इस बयान ने NDA के नेताओं को कटघरे में ला खड़ा किया.

दरअसल, सावन सोमवार को NDA के एक विधायक ने अपने आवास पर पार्टी दी थी. आमतौर पर सावन के महीने में शाकाहारी भोजन परोसा जाता है, लेकिन इस बार मेन्यू में मटन, चिकन और फिश करी थी. दावत में आए कुछ नेताओं ने इसे सामान्य बताते हुए चुप्पी साध ली, लेकिन जैसे ही किसी ने दावत की तस्वीरें लीक कर दीं, सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. जनता के बीच सवाल उठने लगे कि एक तरफ ये नेता सावन में शिवभक्ति दिखाते हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं और दूसरी तरफ उसी दिन मटन की दावत उड़ाते हैं. विपक्ष ने इसे ‘दिखावे की भक्ति’ करार दिया.

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि – “मोदी जी की कैबिनेट में बिहार से तीन ऐसे मंत्री हैं जो सावन में भी प्रतिदिन 3 किलो मटन खाते हैं, लेकिन दिखावटी तौर पर सनातन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देते हैं. हमें किसी के खाने से कभी कोई आपत्ति नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री जी भी कितने Selective हैं, इन्हें सावन में अपनी पार्टी के नेताओं का मटन खाना अच्छा लगता है. परन्तु सावन में मांसाहार का सेवन नहीं करने वाले विपक्षी नेताओं के खाने को झूठ के सहारे ये राष्ट्रीय मुद्दा बनाने से भी परहेज नहीं करते.”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया