Last Updated:
Bihar Assembly Monsoon Session: स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस विधायक आलोक मेहता को भी समझाते हुए कहा कि “बैठ जाइए ना… चुनाव में नारा लगाना पड़ेगा, अभी ही गला बैठ जाएगा.
हाइलाइट्स
- विधानसभा स्पीकर ने मजाकिया अंदाज में विधायकों को शांत कराया.
- नंदकिशोर यादव ने विधायकों की उम्र और कपड़ों पर तंज कसा.
- बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा.
72 साल के हो गए पैर टूट जाएगा…
कब तक चलेगा मानसून सत्र
बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा. इसमें सरकार के अनुपूरक बजट सदन के पटल से पेश किया जाएगा. राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की कॉपी भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. अलग – अलग समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. 23 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसको लेकर वोटिंग होगी इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. 25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. यह सत्र इस नीतीश कैबिनेट के लिए आखिरी सत्र होगा.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.