होम विदेश दक्षिण कोरिया में बारिश ने मचाई तबाही… हजारों वाहन बहे, 18 की मौत

दक्षिण कोरिया में बारिश ने मचाई तबाही… हजारों वाहन बहे, 18 की मौत

द्वारा

दक्षिण कोरिया में इस साल बारिश कहर लेकर आई है. देश के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी और कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है. हालांकि की सोमवार को दक्षिण कोरिया में भीषण बारिश से राहत मिली है. मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम तक नौ लोग लापता हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के निवासी सदमे में हैं.

राजधानी सियोल से करीब 62 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योन्ग में कुछ निवासियों ने रविवार को मात्र 17 घंटों में 173 मिलीमीटर (6.8 इंच) बारिश के बाद आई बाढ़ से बाल-बाल बचे होने की बात कही. गैप्योंग उन जगहों में से एक है, जहां एक ही दिन में रिकॉर्ड मात्रा में बारिश हुई और इसने 30 सितम्बर 1998 के उच्चतम मात्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

भूस्खल ने से हुई मौते, बाढ़ में बह गए वाहन…

यहां रहने वाले एक नागरिक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “जमीन मेरे नीचे धंस गई और पानी मेरी गर्दन तक आ गया. सौभाग्य से, पास में एक लोहे का पाइप था, मैंने उसे पूरी ताकत से पकड़े रखा.” मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक गैप्योंग के आसपास भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता हो गए तथा बाढ़ के कारण वाहन बह गए हैं. बारिश के बाद आई बाढ़ ने यहां रहने वाले लोगों का सब बरबाद कर दिया है और उन्हें अब अपने भविष्य की चिंता है.

बारिश से कितना हुआ नुकसान

आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में बारिश के कारण 1,999 सार्वजनिक संरचनाओं और 2,238 निजी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है, जिनमें खेत भी शामिल हैं. हालांकि बारिश कम हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने अब देशव्यापी लू की चेतावनी जारी कर दी है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया