होम बिज़नेस Wendt India shares jumped over 11 Percent ace Investor Mukul Mahavir Agrawal owned 50000 Share रॉकेट बना छोटकू शेयर, इस दिग्गज ने लगाया बड़ा दांव, मालिक बेच चुके हैं आधा हिस्सा, Business Hindi News

Wendt India shares jumped over 11 Percent ace Investor Mukul Mahavir Agrawal owned 50000 Share रॉकेट बना छोटकू शेयर, इस दिग्गज ने लगाया बड़ा दांव, मालिक बेच चुके हैं आधा हिस्सा, Business Hindi News

द्वारा

स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया के शेयर सोमवार को 11% से अधिक उछलकर 12750.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेजी आई है। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 July 2025 10:53 AM

स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वेंड्ट इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 12750.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीने में वेंड्ट इंडिया के शेयर 8306.65 रुपये से बढ़कर 12750 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18000 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8174.40 रुपये है।

मुकुल अग्रवाल ने खरीदे हैं कंपनी के 50000 शेयर
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून तिमाही) के दौरान दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया में 2.50 पर्सेंट हिस्सा खरीदा है। यह बात लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग में सामने आई है। 30 जून 2025 तक के डेटा के मुताबिक, मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 50000 शेयर हैं। वेंड्ट इंडिया सुपर अब्रेसिव, हाई-प्रिसिशन ग्राइडिंग, होनिंग इक्विपमेंट, कस्टम मशीन्स और प्रिसिशन कंपोनेंट्स का प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

ये भी पढ़ें:निवेशकों को रास नहीं आई रिलांयस की कमाई, नेट प्रॉफिट में 76% उछाल के बावजूद गिरा

5 साल में 385% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
वेंड्ट इंडिया के शेयर पिछले पांच साल में 385 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2020 को 2565.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2025 को 12750.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में वेंड्ट इंडिया के शेयरों में 155 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 22 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 14 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:गजब की लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ ₹153 का फायदा, ₹740 पहुंचा भाव

विदेशी मालिक ने घटाया कंपनी में हिस्सा
वेंड्ट इंडिया के प्रमोटर ने कंपनी में अपना हिस्सा घटाकर आधा कर लिया है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट थी। जून 2025 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 37.50 पर्सेंट रह गई है। अगर कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 3 म्यूचुअल फंड्स की वेंड्ट इंडिया में 7.88 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया