स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया के शेयर सोमवार को 11% से अधिक उछलकर 12750.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेजी आई है। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है।
स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वेंड्ट इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 12750.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीने में वेंड्ट इंडिया के शेयर 8306.65 रुपये से बढ़कर 12750 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18000 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8174.40 रुपये है।
मुकुल अग्रवाल ने खरीदे हैं कंपनी के 50000 शेयर
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून तिमाही) के दौरान दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने स्मॉलकैप कंपनी वेंड्ट इंडिया में 2.50 पर्सेंट हिस्सा खरीदा है। यह बात लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग में सामने आई है। 30 जून 2025 तक के डेटा के मुताबिक, मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 50000 शेयर हैं। वेंड्ट इंडिया सुपर अब्रेसिव, हाई-प्रिसिशन ग्राइडिंग, होनिंग इक्विपमेंट, कस्टम मशीन्स और प्रिसिशन कंपोनेंट्स का प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।
5 साल में 385% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
वेंड्ट इंडिया के शेयर पिछले पांच साल में 385 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2020 को 2565.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2025 को 12750.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में वेंड्ट इंडिया के शेयरों में 155 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 22 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 14 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
विदेशी मालिक ने घटाया कंपनी में हिस्सा
वेंड्ट इंडिया के प्रमोटर ने कंपनी में अपना हिस्सा घटाकर आधा कर लिया है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट थी। जून 2025 तिमाही में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 37.50 पर्सेंट रह गई है। अगर कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 3 म्यूचुअल फंड्स की वेंड्ट इंडिया में 7.88 पर्सेंट हिस्सेदारी है।