Last Updated:
Tej Pratap Yadav News: बिहार की सियासत में एक नई हलचल है क्योंकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से सोशल मीडिया अकाउंट लॉन्च कर सबको चौंका दिया है. सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आरजेडी से निष्कासन का असर, तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप’ अकाउंट से अलग राह की शुरुआत की!
- तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम देखने की इच्छा, उनके चेहरे पर दुविधा और परिवार से बेदखली की टीस भी.
- अनुष्का यादव प्रकरण से छवि बचाने की रणनीति हो सकती है तेज प्रताप की RJD और लालू परिवार से बेदखली.

अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव की वही तस्वीर है जिसके सोशल मीडिया में आने के बाद लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया.
अलग राह के संकेत या रणनीति?
दुविधा और तेज प्रताप का भावनात्मक संघर्ष

तेज प्रताप यादव अपने परिवार से भावनात्मक रूप से बेहद जुड़े हुए हैं. जन्मदिन के अवसर पर अपने पिता लालू यादव को याद करते हुए.
बिहार में चुनावी रणनीति और सियासी संभावनाएं
तेज प्रताप का विद्रोह है या लालू की सियासी चाल!
तेज प्रताप यादव की सियासी राह अभी अनिश्चित प्रतीत हो रही है. ‘टीम तेज प्रताप’ अकाउंट और महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनकी राजनीतिक गतिविधियां अलग राह के संकेत देती हैं, लेकिन उनके तेजस्वी यादव और परिवार के प्रति भावनात्मक जुड़ाव ऐसी सभी कयासबाजियों और संभावनाओं या फिर आशंकाओं की दिशा को धुंधला करते हैं. अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू परिवार ने तेज प्रताप को भले ही पार्टी और परिवार से अलग कर दिया है, लेकिन यह चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. फिर भी तेज प्रताप यादव की दुविधा और बेदखली की टीस उन्हें कहीं न कहीं बेचैन किये हुए है और उन्हें नई दिशा की ओर धकेल रही है. बहरहाल, सियासत के जानकार यही कहते हैं कि 2025 का विधानसभा चुनाव इस बात का फैसला करेगा कि तेज प्रताप की राजनीति परिवार के साथ रहेगी या वे अपनी अलग पहचान बनाएंगे. बिहार की सियासत में यह नया मोड़ आने वाले दिनों में और साफ होगा, लेकिन अभी तक यह कहना मुश्किल है कि यह विद्रोह है या परिवार की सियासी चाल!

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें