होम बिज़नेस NCLT approves merger of Adani Cementation with Ambuja Cements share may focus 21 july विलय होगी अडानी की यह कंपनी, NCLT ने दी मंजूरी, कल फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

NCLT approves merger of Adani Cementation with Ambuja Cements share may focus 21 july विलय होगी अडानी की यह कंपनी, NCLT ने दी मंजूरी, कल फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

द्वारा

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी दे दी है। अब सोमवार को कारोबार के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Varsha Pathak भाषाSun, 20 July 2025 08:31 PM

Adani Group News : शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय को मंजूरी दे दी है। अब अडानी समूह के सीमेंट कारोबार को एक यूनिट के अंतर्गत एकीकृत करने और सहक्रियात्मक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे पहले जून, 2024 में अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने अपनी सीमेंट परिसंपत्तियों के विलय और स्वामित्व पुनर्गठन की घोषणा की थी, जो अंबुजा सीमेंट्स और अडानी सीमेंटेशन के अंतर्गत हैं। बता दें कि अडानी सीमेंटेशन, अडानी एंटरप्राइजेज का हिस्सा है।

क्या है डिटेल

एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने 18 जुलाई को एक आदेश पारित करते हुए अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के विलय की योजना को मंजूरी दे दी। एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने कहा, “कंपनी की याचिका के अनुलग्नक-1 के रूप में संलग्न विलय योजना को मंजूरी दी जाती है और यह घोषित किया जाता है कि यह याचिकाकर्ता कंपनियों, उनके शेयरधारकों, लेनदारों और योजना के अंतर्गत सभी संबंधित पक्षों पर बाध्यकारी होगी।”

अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर मिलेंगे

यह अंतर-समूह विलय शेयर अदला-बदली पर आधारित है और अडानी एंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर मिलेंगे। एनसीएलटी ने सूचीबद्ध इकाई अंबुजा सीमेंट्स को बाजार नियामक सेबी तथा बीएसई, एनएसई और लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी ‘सभी लागू नियमों, परिपत्रों और निर्देशों का अनुपालन’ करने का निर्देश दिया है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया