होम बिज़नेस Focus Business Solution Ltd will give 29 share bonus check record date here 29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, 1 साल में 97% चढ़ा स्टॉक, Business Hindi News

Focus Business Solution Ltd will give 29 share bonus check record date here 29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, 1 साल में 97% चढ़ा स्टॉक, Business Hindi News

द्वारा

Bonus Share: इस हफ्ते एक कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इस कंपनी का नाम फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड (Focus Business Solution Ltd) है। कंपनी ने 29 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, दूसरी बार कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 10:23 AM

Bonus Share: इस हफ्ते एक कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इस कंपनी का नाम फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड (Focus Business Solution Ltd) है। कंपनी ने 29 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, दूसरी बार कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

किस दिन एक्स-बोनस ट्रेड करेगी कंपनी

फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 50 शेयर पर 29 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 21 जुलाई 2025, दिन सोमवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:ICICI Bank ने Q1 रिजल्ट का किया ऐलान, ₹11059 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट

इससे पहले फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने 2023 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 5 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया था। बता दें, फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने आखिरी बार निवेशकों को 2024 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 10 पैसे का डिविडेंड दिया था। उससे पहले कंपनी ने 2022 में निवेशकों को 38 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड के शेयर 3.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 150 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 97 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 150 रुपये और 52 वीक लो लेवल 63.54 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 69 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:IPO की लौटी बहार, इस हफ्ते 10 कंपनियों पर मिलेगा दांव लगाने का मौका

2 साल में फोकस बिजनेस सॉल्यूशन्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 179 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में इस स्टॉक ने करीब 700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयरहोल्डिंग की बात करें प्रमोटर के पास 74.75 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, पब्लिक के पास 25.25 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया