होम राजनीति Bihar Politics: निशांत कुमार का पहला रिएक्शन, क्या पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री? बोले- अगली बार पिताजी…

Bihar Politics: निशांत कुमार का पहला रिएक्शन, क्या पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री? बोले- अगली बार पिताजी…

द्वारा

Last Updated:

Bihar Politics: पटना में लगे पोस्टरों और जन्मदिन पर दिए उनके बयानों के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या निशांत अब सक्रिय राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं?

निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया दी.

हाइलाइट्स

  • निशांत कुमार के समर्थक चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.
  • निशांत कुमार ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की.
  • निशांत कुमार ने राजनीति में आने की बात को नकारा नहीं.
पटनाः बिहार में चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं, तो विपक्ष सत्ता में आने को बेकरार है. उधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी बिहार से चुनाव लड़ने का इशारा कर चुके हैं. अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थक निशांत के चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, पटना में रविवार को सीएम नीतीश के बेटे निशांत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पोस्टल लगाए गए. उनके समर्थकों ने चुनाव लड़ने की मांग की. जिस पर निशांत कुमार का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि- अगली बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज यानी रविवार 20 जुलाई को जन्मदिवस है. निशांत कुमार पटना के महावीर मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर दरिद्र नारायण भोज भी कराया. निशांत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. निशांत कुमार ने अपने पिताजी का काम ऐसे गिना दिया जैसे लग रहा है कि वह राजनेता हैं.

राजनीति में एंट्री पर क्या था रिएक्शन

निशांत कुमार ने कहा कि पिताजी ने शिक्षकों की बहाली की. सड़क बनवाई गई. साथ ही पिताजी ने बिजली की व्यवस्था ठीक कराई. एक करोड़ लोगों को नौकरियां दीं. रोजगार की घोषणा की गई. सिपाही भर्ती की घोषणा की गई. निशांत ने कहा कि अभी 35% लोगों को आरक्षण देने का भी घोषणा भी नीतीश सरकार ने की है. पिताजी ने बहुत काम किया है और एक बार फिर हम लोगों से अपील करते हैं कि उनको मुख्यमंत्री बनाएं और एनडीए की सरकार बनाएं. निशांत कुमार से पूछा गया कि अपराध को लेकर विपक्ष काफी सरकार पर हमलावर है. उन्होंने कहा कि बिल्कुल जो दोषी है उनपर पर कार्रवाई हो रही है और पुलिस अपना काम कर रही है. निशांत ने कहा अपनी माता जी को हमेशा मिस करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में आप आएंगे तो उन्होंने कहा हंसते हुए चलिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. निशांत लगातार राजनीति में आने की बात को ना तो नकार रहे हैं ना स्वीकार कर रहे हैं.

आज निशांत का जन्मदिन

बता दें कि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का जन्म 20 जुलाई 1981 को हुआ था. अब वह 44 साल के हो गए हैं. निशांत पेशे से इंजीनियर हैं और बेहद शांत प्रवृत्ति के माने जाते हैं, लेकिन हाल के कुछ महीनों में उनकी रुचि राजनीति में दिखी जब कई बार मीडिया के सामने आए और राजनीति से जुड़े सवालों का पूरी परिपक्वता से जवाब भी दिया. कई बार विरोधियों के नीतीश कुमार के सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों का न सिर्फ पुरजोर जवाब दिया, बल्कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों का पूरी गंभीरता से आंकड़ों के साथ जवाब देकर राजनीतिक हलकों में भी लोगों को हैरान कर दिया.

authorimg

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

homebihar

निशांत कुमार का पहला रिएक्शन, क्या पॉलिटिक्स में लेंगे एंट्री?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया