Last Updated:
Bihar Politics: पटना में लगे पोस्टरों और जन्मदिन पर दिए उनके बयानों के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या निशांत अब सक्रिय राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं?
निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया दी.
हाइलाइट्स
- निशांत कुमार के समर्थक चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं.
- निशांत कुमार ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की.
- निशांत कुमार ने राजनीति में आने की बात को नकारा नहीं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज यानी रविवार 20 जुलाई को जन्मदिवस है. निशांत कुमार पटना के महावीर मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर दरिद्र नारायण भोज भी कराया. निशांत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. निशांत कुमार ने अपने पिताजी का काम ऐसे गिना दिया जैसे लग रहा है कि वह राजनेता हैं.
राजनीति में एंट्री पर क्या था रिएक्शन
आज निशांत का जन्मदिन
बता दें कि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का जन्म 20 जुलाई 1981 को हुआ था. अब वह 44 साल के हो गए हैं. निशांत पेशे से इंजीनियर हैं और बेहद शांत प्रवृत्ति के माने जाते हैं, लेकिन हाल के कुछ महीनों में उनकी रुचि राजनीति में दिखी जब कई बार मीडिया के सामने आए और राजनीति से जुड़े सवालों का पूरी परिपक्वता से जवाब भी दिया. कई बार विरोधियों के नीतीश कुमार के सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों का न सिर्फ पुरजोर जवाब दिया, बल्कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों का पूरी गंभीरता से आंकड़ों के साथ जवाब देकर राजनीतिक हलकों में भी लोगों को हैरान कर दिया.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.