Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तब आरजेडी की फजीहत करा दी जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक अकाउंट से नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार की तारीफ में पोस्ट वायरल हुआ. पोस्ट में गलत…और पढ़ें
राजद की सोशल मीडिया भूल से सियासी बवाल, आरजेडी ने मानवीय भूल कहा.
हाइलाइट्स
- राजद के सोशल मीडिया पोस्ट में भूल से नीतीश-बीजेपी सरकार की तारीफ, बाद में ठीक किया गया.
- भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी लेते हुए कहा, अब राष्ट्रीय जनता दल भी नीतीश-बीजेपी सरकार चाहता है.
- राष्ट्रीय जनता दल ने मानवीय भूल करार देते हुए सफाई दी, पोस्ट को महागठबंधन के पक्ष में सुधार किया.

सोशल मीडिया में बीजेपी-नीतीश सरकार की तारीफ कर राजद की फजीहत हो गई.
राजद की सियासी रणनीति पर सवाल
दरअसल, यह घटना ऐसे समय हुई, जब बिहार में अपराध और बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजद के ‘बिहार में का बा’ अभियान ने नीतीश सरकार को अपराध नियंत्रण और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में विफल बताया है. इस भूल ने राजद की सियासी रणनीति पर सवाल उठाए, क्योंकि 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें