होम राजनीति Bihar Chunav 2025: राजद ने सच बोल दिया, फिर डर गया…गलत सोशल मीडिया पोस्ट से आरजेडी की फजीहत, फिर भूल सुधार

Bihar Chunav 2025: राजद ने सच बोल दिया, फिर डर गया…गलत सोशल मीडिया पोस्ट से आरजेडी की फजीहत, फिर भूल सुधार

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तब आरजेडी की फजीहत करा दी जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक अकाउंट से नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार की तारीफ में पोस्ट वायरल हुआ. पोस्ट में गलत…और पढ़ें

राजद की सोशल मीडिया भूल से सियासी बवाल, आरजेडी ने मानवीय भूल कहा.

हाइलाइट्स

  • राजद के सोशल मीडिया पोस्ट में भूल से नीतीश-बीजेपी सरकार की तारीफ, बाद में ठीक किया गया.
  • भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी लेते हुए कहा, अब राष्ट्रीय जनता दल भी नीतीश-बीजेपी सरकार चाहता है.
  • राष्ट्रीय जनता दल ने मानवीय भूल करार देते हुए सफाई दी, पोस्ट को महागठबंधन के पक्ष में सुधार किया.
पटना. 18 जुलाई को राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी. पोस्ट में लिखा था, मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार. इस गलती ने बीजेपी को मौका दे दिया, जिसने तुरंत तंज कसा कि राजद भी अब नीतीश-बीजेपी सरकार का समर्थन कर रहा है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, लालू जी का दिल भी अब हमारे साथ है. हालांकि, राजद ने तुरंत पोस्ट को हटाकर नया संस्करण डाला और इसमें भूल सुधार कर लिखा गया, बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार.

राजद प्रवक्ता मनोज झा ने इसे मानवीय भूल करार देते हुए कहा कि पोस्ट में टाइपिंग त्रुटि थी और पार्टी का रुख महागठबंधन के पक्ष में है. तेजस्वी यादव  की आरजेडी ने ट्वीट कर सफाई दी, हमारी लड़ाई बिहार के विकास के लिए है. ऐसी गलतियां भविष्य में नहीं होंगी. लेकिन बीजेपी ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा, राजद का अवचेतन मन भी नीतीश जी की तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट मीम्स और ट्रोल का विषय बन गया. कुछ यूजर्स ने लिखा, राजद ने सच बोल दिया, फिर डर गया.
सोशल मीडिया में बीजेपी-नीतीश सरकार की तारीफ कर राजद की फजीहत हो गई.

राजद की सियासी रणनीति पर सवाल

दरअसल, यह घटना ऐसे समय हुई, जब बिहार में अपराध और बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजद के ‘बिहार में का बा’ अभियान ने नीतीश सरकार को अपराध नियंत्रण और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में विफल बताया है. इस भूल ने राजद की सियासी रणनीति पर सवाल उठाए, क्योंकि 2025 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

राजद ने सच बोल दिया, फिर डर गया…गलत सोशल मीडिया पोस्ट से आरजेडी की फजीहत

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया