मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें वह वर्ग विशेष (खास जाति) के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में काफी बवाल मच गया है. इसको लेकर बिहार की सियासत भी गर्म हो उठी है. दरअसल, वायरल वीडियो में उन्हें कहते सुना गया कि मिश्रा, सिंह, झा और शर्मा का अब गुजारा नहीं, अब बहुजन भी बिहार की गद्दी पर बैठेगा. इस बयान को लेकर विभिन्न वर्गों में नाराजगी देखी गई. हालांकि, इस पर सफाई देते हुए विधायक मुन्ना यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह वीडियो तोड़-मरोड़ कर और काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी जाति विशेष को ठेस पहुंचाने की कोई मानसिकता नहीं है. उनका संबंध सभी जातियों के लोगों से है और वह सभी का सम्मान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बयान दिया जाता है, तो उसे पूरा दिखाना चाहिए न कि आधे-अधूरे हिस्से को चलाकर जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि समाज में भाईचारा बना रहे और कोई भी वीडियो बिना जांच के वायरल न किया जाए. ऐसे में हम विधायक जी का दोनों बयान आपको सुनाते हैं जो उन्होंने पहले दिया था और जो अब वह कह रहे हैं.
बिहार में जातीय जहर फैलाने वाले राजद विधायक ने अब क्या कहा? पहले वाला बयान भी सुनिये – News18 हिंदी
1