होम बिज़नेस multibagger Stock GTV Engineering Ltd will give 2 share bonus on every 1 share check record date here 1 पर 2 शेयर फ्री, 5 टुकड़ों में बंटेगा मल्टीबैगर स्टॉक, 2025 में किया पैसा डबल, Business Hindi News

multibagger Stock GTV Engineering Ltd will give 2 share bonus on every 1 share check record date here 1 पर 2 शेयर फ्री, 5 टुकड़ों में बंटेगा मल्टीबैगर स्टॉक, 2025 में किया पैसा डबल, Business Hindi News

द्वारा

Bonus Share: 2025 जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है उसमें जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड (GTV Engineering Ltd) एक है। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को इस साल शेयर बाजार में 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 12:28 PM

Multibagger Stock: 2025 जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है उसमें जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड (GTV Engineering Ltd) एक है। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को इस साल शेयर बाजार में 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी के शेयरों का बंटवारा होगा। और साथ ही यह कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) भी देगी।

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बताया है कि 1 शेयर पर 2 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 28 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 475 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

5 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर

इस मल्टीबैगर स्टॉक का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाना है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 28 जुलाई की ही तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी कंपनी शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट और एक्स-बोनस साथ-साथ ट्रेड करेगी।

ये भी पढ़ें:29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, 1 साल में 97% चढ़ा स्टॉक

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार

शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1246.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 73 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2025 में यह स्टॉक 136 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। 1 साल से जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 165 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1263.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 385 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया