Last Updated:
Bihar Chunav Survey: बिहार की सियासत में दलित समुदाय की आवाज को सामने लाने वाले NACDOAR और TCM के संयुक्त सर्वे ने 18,581 दलित मतदाताओं की राय को जाहिर किया है.इस सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं जो…और पढ़ें
बिहार के दलितों में नरेंद्र मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय, रामविलास पासवान को सबसे बड़े दलित नेता का दर्जा
हाइलाइट्स
- NACDOAR-TCM सर्वे में दलितों के बीच नरेंद्र मोदी सबसे अधिक लोकप्रिय, राहुल गांधी भी दे रहे टक्कर.
- रामविलास पासवान को दलितों ने सबसे बड़ा दलित नेता माना, तेजस्वी यादव पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार.
- बेरोजगारी दलितों का सबसे बड़ा मुद्दा,चिराग पासवान की उभरती छवि एनडीए के लिए उम्मीद की किरण.

बिहार में दलितों पर नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDOAR) और द कन्वर्जेंट मीडिया (TCM) का सर्वे
तेजस्वी यादव की मुहिम भी रंग ला रही
पीएम मोदी को जातिगत जनगणना का श्रेय
जातिगत जनगणना का श्रेय सबसे अधिक 33.15% दलित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं. जबकि राहुल गांधी को 30.81% और तेजस्वी यादव 27.57% को श्रेय देते हैं. नीतीश सरकार से 48.43% दलित असंतुष्ट बताए गए हैं. खासकर भोजपुर (71.10%) और कोसी (68.75%) में. 71.56% दलितों को वोटर लिस्ट से नाम हटने का डर है विशेष रूप से रविदास/चर्मकार (83.05%) में. वहीं, 51.22% लोग चुनाव आयोग पर भरोसा करते हैं. 82.89% दलित आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्ष में हैं जो बिहार में आरक्षण सीमा तोड़ने की मांग को बल देता है.

बिहार में दलितों की मुख्य जातियों के बारे में जानिये.
बिहार चुनाव पर क्या होगा राजनीतिक असर?
यह सर्वे बिहार के 2025 विधानसभा चुनावों से पहले दलित समुदाय की निर्णायक भूमिका को बताता है. महागठबंधन में दलितों की पैठ बढ़ी है, लेकिन सबसे बड़ा तथ्य है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज भी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. वहीं, दलितों के नेता आज भी रामविलास पासवान और उनके बाद चिराग पासवान ही हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन नीतीश कुमार की घटती लोकप्रियता सियासी समीकरण बदल सकती है. बहरहाल, रामविलास पासवान की विरासत और चिराग की उभरती छवि एनडीए के लिए उम्मीद की किरण है, लेकिन बेरोजगारी और आरक्षण जैसे मुद्दे महागठबंधन की बांछें खिला रही है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें