IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट एक बार फिर से हलचल रहेगी। इस हफ्ते कुल 10 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे। इसमें कई आईपीओ मेनबोर्ड के भी शामिल हैं। वहीं, इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी प्रस्तावित है।
IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट एक बार फिर से हलचल रहेगी। इस हफ्ते कुल 10 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे। इसमें कई आईपीओ मेनबोर्ड के भी शामिल हैं। वहीं, इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी प्रस्तावित है। आइए डालते हैं एक नजर इन कंपनियों पर …
कतार में कई बड़ी कंपनियां
PropShare Titania का आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 473 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का साइज 473 करोड़ रुपये का है।
इन दो बड़े आईपीओ पर रहेगी सबकी निगाह
Indiqube Spaces और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics) का आईपीओ 23 जुलाई से 25 जुलाई तक ओपन रहेगा। इंडिक्यूब स्पेसेज़ आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास करेगी। वहीं, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 460.40 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास करेंगे। दोनों कंपनियों ने आईपीओ के लिए 225 रुपये से 237 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है।
24 जुलाई को खुलेगा यह आईपीओ
ब्रिगेड होटल वेंचर्स (Brigade Hotel Ventures) 24 जुलाई को खुलेगा। वहीं, शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ निवेशकों के लिए 25 जुलाई को खुल जाएगा। अभी इन दोनों कंपनियों ने प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि सोमवार को इनके प्राइस बैंड का ऐलान किया जा सकता है।
SME सेगमेंट में 5 बड़े आईपीओ दे रहे दस्तक
एसएमई सेगमेंट में Savy Infra & Logistics और Swastika Castal रिटेल निवेशकों के लिए 21 जुलाई को खुल जाएगा। Savy Infra का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, स्वास्तिक कास्टल आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
इन कंपनियों के IPO पर भी रहेगी निगाह
Monarch Surveyors & Engineering Consultants आईपीओ 22 जुलाई को ओपन होगा। इस कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 237 रुपये से 250 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। टीएससी इंडिया का आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने 68 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड निर्धारित किया है।
Patel Chem Specialities का आईपीओ 25 जुलाई को ओपन होगा। इस आईपीओ का साइज 58.80 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 82 रुपये से 84 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)