होम बिज़नेस ICICI Bank Results 2025 announced 11059 crore rupee net profit ICICI Bank ने Q1 रिजल्ट का किया ऐलान, जून तिमाही में ₹11059 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट, Business Hindi News

ICICI Bank Results 2025 announced 11059 crore rupee net profit ICICI Bank ने Q1 रिजल्ट का किया ऐलान, जून तिमाही में ₹11059 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट, Business Hindi News

द्वारा

ICICI Bank Results 2025: आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि अप्रैल से जून के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 12,768 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 11059 करोड़ रुपये रहा था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 July 2025 08:46 AM

ICICI Bank Results 2025: आईसीआईसीआई बैंक ने भी जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। इस प्राइवेट बैंक ने शनिवार, 19 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। बैंक की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि अप्रैल से जून के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 12,768 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 11059 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:IPO की लौटी बहार, इस हफ्ते 10 कंपनियों पर मिलेगा दांव लगाने का मौका

इंटरेस्ट इनकम में 10.1% की बढ़ोतरी

बैंक ने बताया है कि उनका इंटरेस्ट इनकम 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 42,946.90 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का इंटरेस्ट इनकम 38,995.70 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, बैंक का एनआईआई 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 21,635 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) पहली तिमाही में 1.67 प्रतिशत रहा है। एक वित्त वर्ष पहले यह 2.15 प्रतिशत रहा था। वहीं, बैंक का एनपीए 0.41 प्रतिशत अप्रैल से जून के दौरान रहा है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की इस कंपनी को Q1 में हुआ ₹44.68 करोड़ का प्रॉफिट

अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे बैंक शेयर

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बैंक की तरफ से एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बैंक का शेयर 12 अगस्त एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।

शेयर बाजार में इस प्राइवेट का बैंक प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को आईसीआईसी बैंक के शेयर 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1426.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बढ़ा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया