होम विदेश वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत

वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत

द्वारा

राजधानी हनोई से आए थे पर्यटक. (सांकेतिक तस्वीर)

वियतनाम में शनिवार को पर्यटन स्थलों की सैर के दौरान अचानक आए तूफान के कारण पर्यटकों की एक नौका पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार, वंडर सी नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से शवों को बरामद किया. रिपोर्ट के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. बचाए गए लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया.

राजधानी हनोई से आए थे पर्यटक

रिपोर्ट ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आए पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. एक तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है.

11 लोगों को बचाया गया

रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों को बचा लिया है. पहले कहा गया था कि 12 लोगों को बचाया गया है, लेकिन बाद में इस आंकड़े को संशोधित कर 11 कर दिया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में 23 लोगों के लापता होने की भी खबरें हैं. सभी मृतकों की लाशें घटनास्थल से ही बरामद हुईं.

तूफान की चेतावनी जारी

बचे हुए लोगों में से एक 14 साल का लड़का भी शामिल है. उसे पलटी हुई नाव के भीतर फंसे रहने के चार घंटे बाद बचाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर पर्यटक राजधानी हनोई के रहने वाले थे. इसमें से करीब 20 बच्चे थे. वहीं वियतनाम के मौसम विभाग ने उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी भी जारी की है, जो लगातार क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान विफा अगले हफ्ते हा लॉन्ग बे के तट सहित वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र से टकराएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया